नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ‘शांति, एकता और विकास रैली’ में शामिल होने के लिए असम के कार्बी आंगलोंग जिले के दीफू पहुंच गए हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कार्बी आंगलोंग में मांजा पशु चिकित्सा महाविद्यालय, वेस्ट कार्बी आंगलोंग कृषि महाविद्यालय, अम्पानी वेस्ट कार्बी आंगलोंग गवर्नमेंट कॉलेज सहित कई योजनाओं की आधारशिला रखी। वहीं, विदेश मंत्री एस जयशंकर आज बांग्लादेश और भूटान की तीन दिवसीय यात्रा पर होंगे। इस दौरान वह दोनों देशों के साथ द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने के साथ प्रमुख मुद्दों पर विचार विमर्श करेंगे। भारतीय वायुसेना प्रमुख वीआर चौधरी ने गुरुवार को बड़ा बयान दिया है। वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने कहा कि मौजूदा भू-राजनीतिक स्थिति के कारण भारतीय वायु सेना को कम समय में तीव्र और छोटी अवधि के अभियानों के लिए तैयार रहने की रहने की आवश्यकता होगी।
-
असम में 8 मेडिकल कॉलेज स्थापित हुए
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में असम में 8 मेडिकल कॉलेज स्थापित हुए हैं। 8 मेडिकल कॉलेज का काम चल रहा है और 8 नए मेडिकल कॉलेज का हमने इसी साल अनुमोदन किया है। PM मोदी की प्रेरणा से ही ऐसा असंभव काम संभव करने की प्रेरणा हमें मिली है।
-
कर्नाटक में हिजाब के बाद अब बाइबिल विवाद ने पकड़ा तूल
कर्नाटक में हिजाब विवाद के बाद अब बाइबिल विवाद का मुद्दा तूल पकड़ रहा है। बेंगलुरु के आर्चबिशप पीटर मचाडो ने सफाई दी है। उन्होंने कहा गैर-ईसाई छात्रों को बाइबल पढ़ने की आवश्यकता नहीं है और न ही उनके लिए कोई बाइबिल निर्देश हैं। प्रदेश शिक्षा विभाग ने इसाई स्कूलों में बाइबिल पढ़ाने का मामला सामने आने के बाद जांच के आदेश दिए हैं।
एम मोदी ने उठाया पारंपरिक लोक नृत्य का लुत्फ
असम के डिब्रूगढ़ के खनिकर मैदान में पीएम नरेन्द्र मोदी ने पारंपरिक लोक नृत्य का लुत्फ उठाया। पीएम मोदी जल्द ही छह और कैंसर अस्पताल राष्ट्र को समर्पित करेंगे और असम में सात नए कैंसर अस्पतालों की आधारशिला रखेंगे।
-
उत्तर प्रदेश अब विकास के साथ आगे बढ़ रहा है- सीएम योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 5 वर्ष पहले उत्तर प्रदेश में दंगे, अराजकता और गुंडागर्दी हुआ करती थी, लेकिन अब राज्य में शांति है, अराजकता और गुंडागर्दी के लिए कोई जगह नहीं है। समाज का हर वर्ग विकास के साथ आगे बढ़ रहा है।
-
राष्ट्रभाषा विवाद पर बोले उमर अब्दुल्ला
नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा कि भारत एक राष्ट्रभाषा के लिए बहुत विविध देश है। भारत का विचार यह है कि यह सभी को स्थान देता है। अगर भारतीय करेंसी नोट सभी भाषाओं को जगह देता है, तो यह समझा जाता है कि हम सिर्फ एक भाषा, संस्कृति और धर्म से बढ़कर हैं।
-
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया का बयान
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि 5 से 12 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन शुरु करने के लिए NTAGI की सिफारिश का स्वास्थ्य मंत्रालय इंतजार करेगा।
-
PM Modi Assam Visit: असम के डिब्रूगढ़ कैंसर सेंटर पहुंचे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा, राज्यपाल जगदीश मुखी और केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने असम के डिब्रूगढ़ कैंसर सेंटर का दौरा किया।
-
Dausa Case: राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा का बयान
दौसा में सामूहिक बलात्कार और हत्या के मामले पर राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने बयान दिया। उन्होंने कहा कि अगर ऐसी घटनाएं बढ़ रही हैं तो इसका मतलब है कि कानून का कोई डर नहीं है। हम राजस्थान में नाबालिगों सहित कई ऐसे ही मामलों का स्वत: संज्ञान ले रहे हैं।
-
QUAD Summit: पीएम मोदी और बाइडन की होगी मुलाकात
क्वाड देशों के नेताओं का शिखर सम्मेलन 24 मई को टोक्यो में आयोजित होने वाला है। इसमें अमेरिका, आस्ट्रेलिया, जापान और भारत के राष्ट्राध्यक्ष हिस्सा लेने वाले हैं। वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी से भी भेंट करेंगे। वह 22 से 24 मई तक जापान की यात्रा करने वाले हैं। यात्रा के हिस्से के रूप में वह 23 मई को जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा से मिलेंगे।
-
Lalu Prasad Yadav: आज रिहा होंगे लालू प्रसाद यादव
लालू प्रसाद यादव आज जमानत पर रिहा हो जाएंगे। चारा घोटाला के डोरंडा कोषागार मामले में जेल की सजा के दौरान वे दिल्ली एम्स में इलाज करा रहे हैं। रिहाई के बाद लालू यादव के 30 अप्रैल तक पटना आने की उम्मीद है।
-
अवैध रूप से बने मकानों पर चला बुलडोजर
उत्तर प्रदेश प्रशासन ने गाजियाबाद के उस्मान गढ़ी कालोनी में अवैध रूप से बने तीन मकानों को गिरा दिया है।
-
Money Laundering Case: नवाब मलिक की जमानत याचिका पर ED दाखिल करेगा जवाब
मनी लान्ड्रिंग मामले में NCP नेता और महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक की जमानत याचिका पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) मुंबई की विशेष अदालत में 2 मई तक जवाब दाखिल करेगा। NCP नेता स्पेशल कोर्ट में मेडिकल आधार पर जमानत अर्जी दाखिल की है।
-
Weather Update: मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, अगले 5 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में हीटवेव की स्थिति बनी रहेगी। साथ ही अगले 3 दिनों के दौरान पूर्वी भारत में भी हीटवेव की स्थिति बनी रहेगी और उसके बाद लोगों को थोड़ी राहत मिलेगी। मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वोत्तर भारत में गरज के साथ बारिश और तेज हवाओं के साथ बिजली कड़कने की संभावना है।