News TOP STORIES उत्तर प्रदेश नयी दिल्ली बंगाल महाराष्ट्र राष्ट्रीय लखनऊ

Breaking News : दिल्लीवासियों को कल मिल सकती है गर्मी से राहत, मौसम विभाग ने जताई बारिश की संभावना


नई दिल्ली, । दिल्ली से सटे गौतमबुद्धनगर में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते धारा 144 को 31 मई तक बढ़ा दिया गया है। वहीं दूसरी ओर अगरतला में पूर्व राज्य मंत्री और कांग्रेस नेता सुदीप राय बर्मन के ड्राइवर और सुरक्षाकर्मी पर हमला होने की बात सामने आई है। जानकारी के अनुसार उनपर कई दर्जन लोगों ने लाठी और नुकीले हथियार से हमला किया है। मंत्री ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि, “तेज हथियारों से लैस बदमाशों ने मेरे ड्राइवर पर हमला किया, बाइक पर सवार करीब 50 लोगों ने उस पर हमला किया। उन्होंने बताया कि घटना के तुरंत बाद ही पुलिस को सूचना दी गई, लेकिन तब तक बाइक सवार मौके से फरार हो गए।

  • भाजपा कार्यकर्ताओं ने कोलकाता में किया विरोध प्रदर्शन

     

    पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद हुई हिंसा के एक साल बाद कोलकाता में भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया है। विरोध मार्च में सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।

  • हुल चौकसी के खिलाफ नया केस दर्ज

     

    सीबीआई ने भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चौकसी और उनकी कंपनी गीतांजलि जेम्स के खिलाफ नया केस दर्ज किया है। वर्ष 2014-18 के बीच 22 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी करने के आरोप में यह केस दर्ज किया गया है।

     

  •  

    ईडी ने नवाब मलिक की जमानत याचिका का किया विरोध

     

    ईडी ने महाराष्ट्र के मंत्री और राकांपा नेता नवाब मलिक द्वारा दाखिल जमानत याचिका का विरोध किया है। राकांपा नेता ने खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए विशेष पीएमएलए अदालत में जमानत याचिका दायर की थी। बता दें कि नवाब मलिक को मुंबई के जेजे अस्पताल में भर्ती कराया गया था, उनकी हालत बेहद गंभीर है।

  • हिमंत बिस्वा सरमा ने शिवडोल मंदिर में पूजा-अर्चना की

     

    असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने आज शिवसागर के शिवडोल मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस दौरान उनके साथ कई जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

     


  • तलाक-ए-हसन पर प्रतिबंध लगाने की मांग

     

    तलाक -ए-हसन और एकतरफा अतिरिक्त न्यायिक तलाक के अन्य सभी रूपों को असंवैधानिक और शून्य घोषित करने की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है। वहीं इसमें केंद्र को लिंग-तटस्थ, धर्म-तटस्थ तलाक के समान आधार और सभी के लिए तलाक की एक समान प्रक्रिया के लिए दिशा-निर्देश जारी करने की भी मांग की गई है।

     


  • छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के दोनों रनवे 10 मई को रहेगा बंद

     

    मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के दोनों रनवे 10 मई को प्री-मानसून रखरखाव और मरम्मत कार्य के लिए गैर-परिचालन रहेंगे। यह बंद दिन के 11 बजे से शाम के 5 बजे तक प्रभावी रहेगा। इसके बाद सभी आपरेशन सामान्य पोस्ट की तरह फिर से शुरू हो जाएंगे।

     


  • श्रीनगर हवाई अड्डे पर सेना के जवान के सामान से जिंदा हथगोला ग्रेनेड बरामद

     

    एक एयरलाइन स्क्रीनिंग स्टाफ को सोमवार को श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर प्री-एंट्री चेकिंग के दौरान सेना के एक जवान के सामान से एक जिंदा हथगोला मिला है। हवाईअड्डे के सूत्रों के मुताबिक ग्रेनेड तब मिला जब वह लगेज स्क्रीनिंग के लिए प्री-एंट्री स्क्रीनिंग पर थे।

     


  • गुरुग्राम-सोहना एक्सप्रेसवे पर स्कूल बस और ट्रैक्टर ट्राली में जोरदार टक्कर

     

    हरियाणा के गुरुग्राम-सोहना एक्सप्रेसवे पर एक निजी स्कूल बस और ट्रैक्टर ट्राली में जोरदार टक्कर हुई है। एक स्कूल कर्मचारी के अनुसार दर्घटना के समय बस में बच्चे सवार थे लेकिन सभी सुरक्षित हैं। वहीं चालक को हल्की चोट की खबर है।

     


  • रुग्राम के एक शराब गोदाम में भयंकर आग

     

    हरियाणा के गुरुग्राम में गोल्फ कोर्स रोड पर स्थित एक शराब गोदाम में भयंकर आग लगने की खबर सामने आई है। मौके पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही हैं।

     

  • 02:11 PM, 2022-05-02T15:44:33

    कल दिल्ली में बारिश की संभावना

     

    दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और यूपी सहित भारत के अधिकांश हिस्सों में अभी चलती रहेगी लू। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ काफी सक्रिय है। हालांकि अगले 6-7 दिनों तक तापमान में वृद्धि नहीं होगी। इसी के साथ कल दिल्ली में बारिश होने की संभावना चताई गई है।