नई दिल्ली, लालू प्रसाद यादव के वकील ने कहा पासपोर्ट नवीनीकरण होने के बाद लालू यादव अपने इलाज के लिए सिंगापुर जा सकते हैं। वहीं राजनाथ सिंह करेंगे प्रेस कान्फ्रेंस।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज महाराष्ट्र के पुणे शहर के पास देहू में 17वीं सदी के संत तुकाराम महाराज को समर्पित एक मंदिर का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी मुंबई में क्रांतिकारियों की गैलरी का अनावरण भी करेंगे। इसके बाद शाम करीब छह बजे प्रधानमंत्री मुंबई के बांद्रा कुर्ला काम्प्लेक्स में मुंबई समाचार के द्विशताब्दी महोत्सव में हिस्सा लेंगे। वहीं, सोमवार को राहुल गांधी से 10 घंटे से ज्यादा वक्त तक ईडी ने नेशनल हेराल्ड केस में पूछताछ की। ईडी आज फिर राहुल गांधी से पूछताछ करेगा।
-
पीएम मोदी का महाराष्ट्र दौरा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पुणे पहुंच गए हैं। प्रधानमंत्री का महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजीत पवार, नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस ने स्वागत किया।
लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी ने कहा- ‘अग्निवीर भारत के युवा रक्षक होंगे’
लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी ने कहा- अग्निवीर भविष्य के लिए तैयार इस सैनिक का हिस्सा होगा। अग्निवीर भारत के युवा रक्षक होंगे। 4 साल हमारे साथ रहने के बाद, एक अग्निवीर का बायोडाटा बहुत ही अनोखा होगा। वह हमारे साथ बिताए अपने रवैये, कौशल और समय के साथ भीड़ में खड़े होंगे। आज औसत आयु लगभग 32 वर्ष है, आने वाले समय में यह और कम होकर 26 वर्ष हो जाएगी-यह 6-7 वर्षों में होगा। सशस्त्र बलों को युवा, तकनीक-प्रेमी, आधुनिक में बदलने के लिए, युवा क्षमता का दोहन करने और उन्हें भविष्य के लिए तैयार सैनिक बनाने की आवश्यकता है।
-
हम युवाओं को सैन्य सेवा का दे रहे हैं मौका – लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी
लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी ने कहा- हम युवाओं को अग्निशामक के रूप में छोटी और लंबी अवधि के लिए राष्ट्र की सेवा करने का अवसर प्रदान करेंगे … हम युवाओं को लंबी और छोटी अवधि की सैन्य सेवा का मौका दे रहे हैं।
-
‘अग्निपथ’ योजना को मंजूरी देना एक ऐतिहासिक फैसला – राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी ने आज अग्निपथ की परिवर्तनकारी योजना को मंजूरी देने का ऐतिहासिक फैसला लिया है। इसके तहत भारतीय युवाओं को सशस्त्र सेवाओं में शामिल होने का अवसर दिया जाएगा।
-
हमारी सरकार ने फसल ऋण माफी को बढ़ाया आगे -सीएम योगी
उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद के 33वें स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा- उत्तर प्रदेश के अन्नदाता किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए वर्ष 2017 में हमारी सरकार ने फसल ऋण माफी के एक बड़े कार्यक्रम को आगे बढ़ाया था।
अभिषेक बनर्जी के कोलकाता स्थित आवास पर पहुंची CBI की टीम
पश्चिम बंगाल में CBI की एक टीम तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी के कोलकाता स्थित आवास पर उनकी पत्नी रुजीरा बनर्जी का कोयला घोटाले मामले में बयान दर्ज करने के लिए पहुंची है।
-
राजनाथ सिंह आज करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज दोपहर 12:30 बजे दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।
-
गुवाहाटी में भूस्खलन से चार की मौत
गुवाहाटी में बोरागांव के पास निजारापार इलाके में हुए भूस्खलन में चार की मौत हो गयी। डीसीपी नबनीत महंत ने कहा- जहां भूस्खलन हुआ वहां चार मजदूर रह रहे थे। वे मलबे में दब गए और उनकी मौत हो गई। उनके शव बरामद किए गए।
बीजेपी के निशाने पर राहुल गांधी और कांग्रेस क्यों?
रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा- आखिर मोदी सरकार या बीजेपी के निशाने पर राहुल गांधी जी और कांग्रेस क्यों है?, ईडी की कार्रवाई क्या जनता के मुद्दे उठाने वाली मुखर आवाज़ को दबाने का षड्यंत्र हैं? केवल राहुल गांधी जी पर इतने हमलावर क्यों हैं? इन सवालों का जवाब देश को जानना जरूरी है।
-
पीएम मोदी ने दिया डेढ़ साल में 10 लाख लोगों की भर्ती का निर्देश
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी विभागों और मंत्रालयों में मानव संसाधन की स्थिति की समीक्षा की और निर्देश दिया कि सरकार अगले 1.5 साल में मिशन मोड में 10 लाख लोगों की भर्ती करें।
-
दिल्ली के अकबर रोड के पास धारा 144 लागू
दिल्ली के अकबर रोड के पास के इलाके में सीआरपीसी की धारा 144 लागू है। इसके मद्देनज़र इलाके में सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं।
-
कानपुर के शीतला बाजार में सुप्रीम प्लाईवुड गोदाम में लगी आग
उत्तर प्रदेश के कानपुर में जाजमऊ के शीतला बाजार में सुप्रीम प्लाईवुड गोदाम में आग लगी। फायर अधिकारी ने बताया, घटना सुबह करीब 3:10 बजे की है। हमने आग पर लगभग काबू पा लिया है। करीब 6 दमकल की गाड़ियां मौके पर आग बुझाने का काम कर रही है और 2 गाड़ी रास्ते में हैं जो यहां आ रही हैं।
-
यूपी में हुए हिंसक विरोध प्रदर्शन में शामिल 337 आरोपी गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के एडीजी कानून एवं व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि 10 जून को राज्य में हुए विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर आज सुबह 7 बजे तक कुल 337 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से प्रयागराज से 92, सहारनपुर से 83, हाथरस से 52, मुरादाबाद से 40, फिरोजाबाद से 18 और अंबेडकरनगर से 41 को गिरफ्तार किया गया है। जबकि कुल 13 FIR दर्ज की गई है।
-
आज होगी केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक
दिल्ली में आज केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक होगी। इस बैठक में कई मुद्दों को लेकर चर्चा हो सकती है।
-
आज फिर होगी राहुल गांधी से पूछताछ
नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में ईडी ने सोमवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से दो दौर में 10 घंटे से ज्यादा पूछताछ की। ईडी ने राहुल को मंगलवार को भी पूछताछ के लिए बुलाया है।
दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक गाइडलाइन
दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक गाइडलाइन जारी की है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, आज विशेष ट्रैफिक व्यवस्था के कारण नई दिल्ली के गोल डाक खाना जंक्शन, पटेल चौक, विंडसर प्लेस, तीन मूर्ति चौक, पृथ्वीराज रोड से आगे बसों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। पुलिस ने अपील की है कि गोल मेथी, तुगलक रोड, क्लेरिजेस जंक्शन, क्यू-पाइंट जंक्शन, सुनहरी मस्जिद, मौलाना आजाद रोड और मान सिंह रोड से सुबह 7 से 12 बजे के बीच जाने से बचें। विशेष इंतजामों के कारण इन सड़कों पर यातायात आवाजाही नहीं हो सकेगी।
-
मिजोरम में मिले COVID-19 के 45 नए केस
मिज़ोरम में COVID-19 के 45 नए मामले सामने आए हैं और कोरोना से किसी की मृत्यु नहीं हुई है।
कुल मामले: 2,28,620
सक्रिय मामले: 190
कुल डिस्चार्ज: 2,27,729