नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए गुजरात के मोरबी में हनुमान जी की 108 फीट ऊंची प्रतिमा का लोकार्पण किया। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि हनुमान जयंती के पावन पर्व पर आप सभी को और समस्त देशवासियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। वहीं, तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने चिथिरई उत्सव हादसे पर पीड़ितों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने तुरंत सीएम राहत कोष से मृतकों के परिवारों को 5 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायल हुए शख्स को 2 लाख रुपये प्रदान करने का आदेश दिया। साथ ही देश की एक लोकसभा और चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों की मतगणना जारी है। इसमें पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट और छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और बिहार की एक-एक विधानसभा सीट शामिल है।
-
मुख्तार अब्बास नकवी ने साधा सोनिया गांधी पर निशाना
सोनिया गांधी द्वारा अखबार में लिखे संपादकीय देश में नफरत का वायरस अंदर तक चला गया है पर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि जो इस तरह का ज्ञान दे रहे हैं, उन्हें अपनी पार्टी के इतिहास को फिर से अध्ययन करना चाहिए। आपको याद करना चाहिए भिवंडी, भागलपुर, मरेठ, 1984 का नरसंहार। आप नफरत की बात कर रहे हैं। इनकी समस्या है कि वे आज भी ज़मीनी सच्चाई को समझने के लिए तैयार नहीं है।
-
ACJM कोर्ट में पेश हुआ गोरखनाथ मंदिर हमले का आरोपी
गोरखनाथ मंदिर हमले के आरोपी अहमद मुर्तज़ा अब्बासी को गोरखपुर अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (ACJM) कोर्ट में पेश किया गया। वकील पीके दुबे ने बताया कि न्यायालय ने अपने आदेश में अहमद मुर्ताज़ा अब्बासी मामले को ATS/NIA की विशेष अदालत को ट्रांसफर कर दिया है। ATS ने UAPA की धारा को बढ़ा दिया है। उनकी 14 दिन की न्यायिक हिरासत को बढ़ा दिया है।
-
सोनिया गांधी के आवास पर पहुंचे कई कांग्रेसी नेता
कांग्रेस नेता अंबिका सोनी, दिग्विजय सिंह, मल्लिकार्जुन खड़गे और अजय माकन दिल्ली में पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी के आवास पर पहुंचे। राहुल गांधी और केसी वेणुगोपाल भी उनके आवास पर मौजूद हैं।
-
पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति उपवन पहुंचे उपराष्ट्रपति
उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने चंदौली में पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति उपवन का दौरा किया। पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति उपवन वाराणसी-चंदौली सीमा पर स्थित है।
-
तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने किया मुआवजे का ऐलान
तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने पीड़ितों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने तुरंत सीएम राहत कोष से मृतकों के परिवारों को 5 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायल हुए शख्स को 2 लाख रुपये प्रदान करने का आदेश दिया।
-
भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा का बयान
कांग्रेस द्वारा मंदिरों में हनुमान जयंती का पाठ कराने पर राजस्थान से भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने कहा कि वह चेहरा बचाने के लिए ऐसा कर रही है। कांग्रेस वोट की राजनीति करती है। उसने ऐसा बहुसंख्यक समाज को खुश करने के लिए किया है। लेकिन, सब जानते हैं कि इन्होंने करौली में क्या किया है। इन्होंने(कांग्रेस) राज्य में माइक, डीजे, सभी पर प्रतिबंद लगा दिया है। अगर कोई भी धार्मिक गाना गाओगे तो हमसे इजाज़त लेनी पड़ेगी। अपने मकान पर भी धर्म का झंडा लगाने के लिए भी इजाज़त लेनी पड़ेगी।
-
पीएम मोदी ने किया हनुमान जी की प्रतिमा का लोकार्पण
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए गुजरात के मोरबी में हनुमान जी की 108 फीट ऊंची प्रतिमा का लोकार्पण किया। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि हनुमान जयंती के पावन पर्व पर आप सभी को और समस्त देशवासियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। इस पावन अवसर पर आज मोरबी में हनुमान जी की इस भव्य मूर्ति का लोकार्पण हुआ है। देश और दुनिया भर के हनुमान भक्तों और रामभक्तों के लिए बहुत सुखदायी है, आप सभी को बहुत-बहुत बधाई। हनुमान जी की इस तरह 108 फीट ऊंची प्रतिमा देश के चार अलग-अलग स्थानों में स्थापित की जा रही है। शिमला में ऐसी ही प्रतिमा को हम कई सालों से देख रहे हैं और आज हम ये दूसरी प्रतिमा को देख रहे हैं।
-
प्रधानमंत्री मोदी ने लिया लोकार्पण कार्यक्रम में हिस्सा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए गुजरात के मोरबी में हनुमान जी की 108 फीट ऊंची प्रतिमा के लोकार्पण कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
-
हनुमान मंदिर के बाहर लगाया गया राज ठाकरे का बैनर
महाराष्ट्र के पुणे में हनुमान मंदिर के बाहर राज ठाकरे को दर्शाता हुआ एक बैनर लगाया गया है। राज ठाकरे आज शाम इस महाआरती में शामिल होंगे।
-
आयुष्मान भारत-स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना की चौथी वर्षगांठ
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया देश में आयुष्मान भारत-स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना की चौथी वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित किए गए एक कार्यक्रम में शामिल हुए हैं। इस कार्यक्रम में कई राज्यों के स्वास्थ्य मंत्री वर्चुअली शामिल हुए हैं।
-
TMC ने आसनसोल संसदीय सीट पर बनाई बढ़त
चुनाव आयोग के आधिकारिक रुझानों के अनुसार, पश्चिम बंगाल में आसनसोल संसदीय सीट पर टीएमसी आगे चल रही है।
-
काशी विश्वनाथ मंदिर में उपराष्ट्रपति ने की पूजा
उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने अपनी पत्नी संग वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा की। इस दौरान उनके साथ राज्यपाल आनंदी बेन पटेल भी मौजूद रहीं।
-
खैरागढ़ विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने बनाई बढ़त
चुनाव आयोग के आधिकारिक रुझानों के अनुसार छत्तीसगढ़ में खैरागढ़ विधानसभा सीट पर कांग्रेस आगे चल रही है।
-
उपराष्ट्रपति ने की काल भैरव मंदिर में पूजा
उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने अपनी पत्नी उषा नायडू संग वाराणसी के काल भैरव मंदिर में पूजा की। इस दौरान उनके साथ राज्यपाल आनंदी बेन पटेल भी मौजूद रहीं।
-
पिथौरागढ़-धारचूला रोड के पास तेजी से फैल रही आग
उत्तराखंड के पिथौरागढ़-धारचूला रोड के पास से शुरू हुई आग अब कम से कम 2 किलोमीटर के दायरे में फैल गई है।
-
मदुरै में भीड़ हुई बेकाबू
मदुरै में चिथिरई उत्सव के दौरान वैगई नदी में भगवान कल्लाझगर के प्रवेश को देखने पहुंची भीड़ अनियंत्रित हो गई। मदुरै सरकारी अस्पताल के डीन ए रथिनवेल ने बताया कि भगदड़ में दो लोगों की मौत हो गई है।
कोल्हापुर उत्तर विधानसभा सीट पर कांग्रेस चल रही आगे
चुनाव आयोग के आधिकारिक शुरुआती रुझानों के अनुसार, महाराष्ट्र में कोल्हापुर उत्तर विधानसभा सीट पर कांग्रेस आगे चल रही है।
-
अस्पतालों में भर्ती है 14 कोरोना पोजिटिव बच्चे
सूत्रों के मुताबिक, 14 कोरोना पोजिटिव बच्चे दिल्ली के निजी और सरकारी अस्पतालों में भर्ती हैं। उनमें से ज़्यादातर में कोमोरबिडिटी है।
-
यूक्रेन में सुबह-सुबह सुनाई दी धमाकों की आवाज
यूक्रेन की राजधानी कीव और पश्चिमी शहर लविव में धमाकों की आवाज सुनी गई है। समाचार एजेंसी रायटर के अुसार, कीव और पश्चिमी शहर लविव में सुबह-सुबह धमाकों की आवाज सुनाई दी है। इसके अलावा यूक्रेन के अधिकांश हिस्सों में हवाई हमले के सायरन बज रहे हैं।
-
करोलबाग के हनुमान मंदिर में उमड़े श्रद्धालु
हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर दिल्ली के करोलबाग के हनुमान मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी।
-
बालीगंज विधानसभा सीट पर टीएमसी चल रही आगे
चुनाव आयोग के आधिकारिक शुरुआती रुझानों के अनुसार, पश्चिम बंगाल में बालीगंज विधानसभा सीट पर टीएमसी आगे चल रही है।
-
श्रीनगर के जंगल में लगी आग
उत्तराखंड के श्रीनगर के जंगल में आग लग गई है। श्रीनगर के SHO हरिओम चौहान ने बताया हमें कल आग लगने की सूचना मिली थी, वहां पर लकड़ी का कोई काम चल रहा था। मौके पर दमकल और पुलिस की टीम पहुंचकर आग बुझाने का काम किया।
-
पाकिस्तान नेशनल असेंबली की आज हुई बैठक
रेडियो पाकिस्तान के मुताबिक, पाकिस्तान नेशनल असेंबली की आज इस्लामाबाद में बैठक हुई। जिसमें डिप्टी स्पीकर कासिम खान सूरी को हटाने और नए स्पीकर के चुनाव के एजेंडे पर वोटिंग हुई।
-
बोचहां विधानसभा सीट पर राजद चल रही आगे
चुनाव आयोग के आधिकारिक शुरुआती रुझानों के अनुसार, बिहार में बोचहां विधानसभा सीट पर राजद आगे चल रही है।
-
खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए मतगणना जारी
छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती आज हो रही है। राजनांदगांव के एक मतगणना केंद्र पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं।
-
दिल्ली दौरे पर जाएंगे उत्तराखंड के सीएम
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज दिल्ली दौरे पर जाएंगे। वे राजघाट पर गांधी स्मृति जाएंगे और दर्शन समिति द्वारा आयोजित अयोध्या पर्व-2022 में भाग लेंगे।
-
लोकसभा उपचुनाव की मतगणना जारी
पश्चिम बंगाल के आसनसोल में लोकसभा उपचुनाव की मतगणना चल रही है। आसनसोल इंजीनियरिंग कालेज में स्थित मतगणना केंद्र पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं।
-
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने राजौरी में बरामद की IED
जम्मू-कश्मीर पुलिस को राजौरी में IED बरामद हुई है। एसएसपी राजौरी ने बताया कि जम्मू-कश्मीर पुलिस को एक सूचना मिली थी कि राजौरी गुरदान रोड पर गुरदान चावा गांव में कुछ संदिग्ध गतिविधियां हुई हैं। पुलिस, सेना की टीम और पुलिस के एसओजी ने आज सुबह उस क्षेत्र में एक संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया। राजौरी में सुरक्षा बलों ने राजौरी गुरदान रोड पर एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) बरामद कर एक आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया, जिसे बाद में सुरक्षित स्थान पर ले जाकर नष्ट कर दिया गया।
-
24 घंटों में मिले 975 केस
भारत में पिछले 24 घंटों में COVID-19 के 975 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 796 लोग डिस्चार्ज हुए और 4 लोगों की कोरोना से मौत हुई।
कुल मामले: 4,30,40,947
सक्रिय मामले: 11,366
कुल रिकवरी: 4,25,07,834
कुल मौतें: 5,21,747
कुल वैक्सीनेशन: 1,86,38,31,723,
पंजाब सरकार का बड़ा फैसला
पंजाब सरकार ने 1 जुलाई, 2022 से घरों के लिए 300 यूनिट मुफ्त बिजली की घोषणा की है। इस बात की जानकारी पंजाब के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने दी है।
बाबुल सुप्रियो का बयान
पश्चिम बंगाल के बालीगंज विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती आज हो रही है। TMC प्रत्याशी बाबुल सुप्रियो ने कहा कि मुझे विश्वास है। यहां 41 फीसदी मतदाता झूठे मतदान के विपक्ष के अनावश्यक दावे को खारिज करते हैं। अगर ऐसा होता तो क्या इतना मतदान होता? पश्चिम बंगाल दीदी और टीएमसी के साथ है।
-
उपचुनाव के लिए मतगणना शुरू
पश्चिम बंगाल के आसनसोल की एक लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती आज हो रही है। आसनसोल के आसनसोल इंजीनियरिंग कालेज में मतगणना केंद्र पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। टीएमसी ने शत्रुघ्न सिन्हा को मैदान में उतारा है, जबकि बीजेपी ने अग्निमित्र पॉल को निर्वाचन क्षेत्र से मैदान में उतारा है।
-
हनुमान मंदिर में उमड़े भक्त
हनुमान जयंती के अवसर पर दिल्ली के कनाट प्लेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ पूजा-अर्चना के लिए पहुंची।
माटुंगा स्टेशन पर चल रहा काम
मुंबई में माटुंगा स्टेशन के पास पटरी से उतरी दादर-पुडुचेरी एक्सप्रेस को बहाल करने का काम चल रहा है।
हनुमान मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़
दिल्ली के कश्मीरी गेट स्थित हनुमान मंदिर में हनुमान जयंती के अवसर पर श्रद्धालु पूजा करने के लिए पहुंचे।