नई दिल्ली, जापान दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने टोक्यो में आयोजित क्वाड लीडर्स समिट में शिरकत की। यहां जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत किया। इस दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने भी क्वाड लीडर्स समिट में शिरकत की। वहीं, कर्नाटक के हुबली के बाहरी इलाके में एक यात्री बस और लारी की आपस में टक्कर हो गई। इस हादसे में सात लोगों की मृत्यु हो गई और 26 लोग घायल हो गए हैं।
-
भारत-जापान के बीच द्विपक्षीय बैठक
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने टोक्यो में भारत-जापान द्विपक्षीय बैठक में हिस्सा लिया।
-
पीएम मोदी ने की जापान के पूर्व प्रधानमंत्रियों से मुलाकात
जापान के पूर्व प्रधानमंत्री योशीहिदे सुगा, शिंजो आबे और योशिरो मोरी ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। पीएम मोदी जल्द ही जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा से भी मुलाकात करने वाले हैं।
-
अधिवक्ता सुभाष गुप्ता ने दी कुतुब मीनार मामले की जानकारी
महरौली में कुतुब मीनार परिसर में 27 हिंदू और जैन मंदिरों के जीर्णोद्धार के संबंध में एक अपील पर साकेत कोर्ट में सुनवाई होने के बाद अधिवक्ता सुभाष गुप्ता ने बताया कि कोर्ट से मेरा निवेदन था कि अगर कोई सुरक्षा स्थान बिना किसी व्यवधान के 800 वर्षों से जारी हैं तो उसे जारी रहना चाहिए। पूजा का मौलिक अधिकार है लेकिन यह पूर्ण अधिकार नहीं है जैसा कि सुप्रीम कोर्ट ने कई फैसलों में बताया हैं।
-
AAP पार्टी की भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टालरेंस की नीति है- भगवंत मान
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि मेरे संज्ञान में एक मामला आया कि मेरी सरकार का एक मंत्री (विजय सिंगला) हर टेंडर के लिए 1% कमीशन की मांग कर रहा है। मैंने इसे गंभीरता से लिया। मैं उस मंत्री के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहा हूं और उन्हें कैबिनेट से बर्खास्त कर रहा हूं। साथ ही पुलिस को उनके खिलाफ मामला दर्ज़ करने का निर्देश भी दे रहा हूं। वो अपने विभाग में भ्रष्टाचार में लिप्त थे, उन्होंने यह कबूल भी किया है। AAP पार्टी की भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टालरेंस की नीति है।
-
जापान के पूर्व प्रधानमंत्री ने पीएम मोदी से की मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जापान के पूर्व प्रधानमंत्री योशीहिदे सुगा से टोक्यो में मुलाकात की।
-
उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी ने की तीर्थयात्रियों से अपील
उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी ने तीर्थयात्रियों से अपील की है। उन्होंने कहा कि प्रशासन के द्वारा बताया जा रहा है कि मौसम ठीक नहीं है, बारिश हो रही है। हम सभी यात्रियों और श्रद्धालुओं से अपील करते हैं कि ऐसे में यात्रा करना उनकी सुरक्षा के लिहाज से ठीक नहीं है। जहां पर मौसम खराब है, वहां पर लोगों को अपनी यात्रा रोक देनी चाहिए।
-
पीएम मोदी से मिलना एक बड़ा सम्मान- आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने टोक्यो में द्विपक्षीय बैठक की। इस दौरान आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने कहा कि भारत के साथ हमारा संबंध बहुत महत्वपूर्ण है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलना एक बड़ा सम्मान था।
-
सीएम भगवंत मान ने स्वास्थ्य मंत्री को किया बर्खास्त
पंजाब के सीएम भगवंत मान ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री विजय सिंगला को उनके खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायतों के बाद बर्खास्त कर दिया है। वह ठेके के लिए अधिकारियों से 1 फीसदी कमीशन की मांग कर रहे थे। पंजाब सीएमओ ने बताया कि सिंगला के खिलाफ पुख्ता सबूत मिले थे।
-
कुतुब मीनार मामले को लेकर साकेत कोर्ट में शुरु हुई सुनवाई
दिल्ली के महरौली में कुतुब मीनार परिसर में 27 हिंदू और जैन मंदिरों के जीर्णोद्धार के संबंध में एक अपील पर साकेत कोर्ट ने सुनवाई शुरू हो गई है। याचिकाकर्ताओं ने साकेत कोर्ट को बताया कि कुतुब मीनार परिसर में स्थित कुव्वत-उल-इस्लाम मस्जिद मंदिर परिसर के स्थान पर बनाई गई थी। वहीं, याचिकाकर्ताओं से कोर्ट ने पूछा- आपको क्या लगता है कि यह एक स्मारक या पूजा स्थल है? कौन सा कानूनी अधिकार आपको किसी स्मारक को पूजा स्थल में बदलने का अधिकार देता है?
-
आस्ट्रेलिया और भारत के बीच हुई द्विपक्षीय बैठक
पीएम नरेन्द्र मोदी और आस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनीज ने जापान के टोक्यो में द्विपक्षीय बैठक की।
-
2024 लोकसभा चुनाव से पहले एक्शन मोड में कांग्रेस
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्षा सोनिया गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के लिए राजनीतिक मामलों के समूह, टास्क फोर्स -2024 और केंद्रीय योजना समूह का गठन किया है।
-
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लाभार्थियों को राशि हस्तांतरित की गई
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दंतेवाड़ा में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) योजना के लाभार्थियों को वीडियो कान्फ्रेंसिंग माध्यम से राशि हस्तांतरित की।
-
पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी वार्ता की जानकारी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर बताया कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ सार्थक बैठक हुई। आज की चर्चा व्यापक थी और इसमें व्यापार, निवेश, रक्षा के साथ-साथ लोगों से लोगों के बीच संबंधों सहित भारत-अमेरिका संबंधों के कई पहलुओं को शामिल किया गया था।
-
दिल्ली के सीएम ने 150 इलेक्ट्रिक बसों को दिखाई हरी झंडी
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 150 इलेक्ट्रिक DTC बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साथ ही उन्होंने बस में सफर भी किया। इस दौरान उनके साथ दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत भी मौजूद रहें।
सुप्रीम कोर्ट ने दिया निर्देश
सुप्रीम कोर्ट ने झारखंड उच्च न्यायालय को खनन पट्टे देने के संबंध में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और अन्य के खिलाफ जांच की मांग करने वाली जनहित याचिकाओं की स्थिरता पर निर्णय लेने का निर्देश दिया है।
-
बारिश और बर्फबारी का यात्रा पर पड़ा असर
उत्तराखंड में भारी बारिश और बर्फबारी के कारण सोनप्रयाग में केदारनाथ यात्रा रोक दी गई है। पुलिस ने तीर्थयात्रियों से घोषणाओं के माध्यम से होटल वापस जाने का आग्रह किया है।
-
भाजपा ने की उम्मीदवारों के नामों की घोषणा
भारतीय जनता पार्टी ने कर्नाटक विधान परिषद के द्विवार्षिक चुनावों के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की।
-
पीएम मोदी बोले- दोनों देशों के बीच एक विश्वास की साझेदारी है
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि भारत और अमेरिका की रणनीतिक साझेदारी सही मायने में एक विश्वास की साझेदारी है। कई क्षेत्रों में हमारे समान हितों ने इस विश्वास के रिश्ते को मज़बूत किया है। हमारे बीच व्यापार और निवेश में भी लगातार विस्तार हो रहा है। हालांकि, यह हमारी ताकत से बहुत कम हैं। पीएम ने आगे कहा कि मुझे विश्वास है कि हमारे बीच इंडिया-USA इन्वेस्टमेंट इनसेंटिव एग्रीमेंट से निवेशी की दिशा में मज़बूत प्रगति देखने को मिलेगी। हम टेक्नोलाजी के क्षेत्र में अपना द्विपक्षीय सहयोग बढ़ा रहे हैं और वैश्विक मुद्दों पर भी आपसी समन्वय कर रहे हैं।
-
टोक्यो में अमेरिका-भारत के बीच द्विपक्षीय वार्ता
जापान की राजधानी टोक्यों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई। पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि हमने यूक्रेन पर रूस के क्रूर और गैर-न्यायसंगत आक्रमण के चल रहे प्रभावों और पूरे वैश्विक विश्व व्यवस्था पर इसके प्रभाव पर भी चर्चा की है। इन नकारात्मक प्रभावों को कम करने के लिए यूएस-इंडिया बारीकी से परामर्श करना जारी रखेंगे।
-
डब्ल्यूएचओ ने कहा- कोरोना और मंकीपाक्स बड़ी चुनौती
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा कि कोरोना और मंकीपाक्स दुनिया के सामने बड़ी चुनौती हैं। अब तक 15 देशों में मंकीपाक्स संक्रमण के 100 से अधिक मामले सामने आए हैं। जिनेवा में विश्व स्वास्थ्य सभा को संबोधित करते हुए डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस अढानम घेब्रेयेसस ने कहा कि कोरोना महामारी भी निश्चित रूप से अभी खत्म नहीं हुई है।
बारिश के कारण रुकी केदारनाथ यात्रा
उत्तराखंड में भारी बारिश और बर्फबारी के कारण केदारनाथ यात्रा को सोनप्रयाग में रोक दिया गया है। रुद्रप्रयाग सर्किल आफिसर प्रमोद घिल्डियाल का कहना है कि फाटा और गौरीकुंड से हेलीकाप्टर सेवाएं अस्थायी रूप से निलंबित हैं।
-
लाहौल-स्पीति के केलांग में हुई बर्फबारी
हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति में केलांग में ताजा हिमपात हुआ है।
-
‘क्वाड’ फेलोशिप में बोले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि मैं अपने छात्रों को क्वाड फेलोशिप कार्यक्रम के लिए आवेदन करने और मानवता के बेहतर भविष्य का निर्माण करने वाले STEM नेताओं और नवप्रवर्तकों की अगली पीढ़ी में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करता हूं।
-
कल होगी केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक
आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) और केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक कल 25 मई को होगी।
-
यूक्रेन के बुचा में फिर से खुला बाजार
यूक्रेन के बुचा में हुए नरसंहार के बाद एक बार फिर से जीवन पटरी पर लौटने लगा है। बुचा में बाजार को फिर से खोल दिया है। स्थानीय नागरिक ने कहा कि बाजार को फिर से खोलना इस यूक्रेनी शहर के लिए सामान्य स्थिति की वापसी का प्रतीक है, जो बीते दिन रूस के हमलों से जूझा है।
-
‘दाऊद के संपर्क में नहीं है उसकी बहन का परिवार’
मनी लान्ड्रिंग मामले में हसीना पारकर के बेटे अलीशाह पारकर ने ED को दाऊद इब्राहिम से जुड़े मामले की जानकारी दी। अलीशाह पारकर ने ED को बताया कि अंडरवर्ल्ड डान दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान के कराची में है। उसने बताया कि उसका परिवार और वह दाऊद के संपर्क में नहीं है और दाऊद की पत्नी महजबीन त्योहारों के दौरान उसकी पत्नी और बहनों से संपर्क करती है।
-
कृष्णा नगर में हथियारबंद हमलावरों ने व्यक्ति को मारी गोली
दिल्ली के कृष्णा नगर इलाके में आज तड़के हथियारबंद हमलावरों ने एक व्यक्ति को गोली मार दी है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि CCTV फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान की जा रही है। शुरुआती जांच में यह निजी विवाद का मामला लग रहा है।
-
बाढ़ग्रस्त खेतों में धान की फसल काट रहे किसान
असम के नागांव जिले के दिफालू गांव में किसान अपने बाढ़ग्रस्त खेतों में धान की फसल काट रहे हैं। एक किसान का कहना है हमने अपनी फसल का एक बड़ा हिस्सा खो दिया है और जो कुछ बचा है उसे बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, ताकि हमें अपने परिवार के लिए कुछ मिल सके।
-
24 घंटे में मिले COVID-19 के 1,675 नए केस
भारत में पिछले 24 घंटों में COVID-19 के 1,675 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 1,635 ठीक हुए और 31 लोगों की मौत हुई है। देश में कुल सक्रिय मामले 14,841 हैं। दैनिक सकारात्मकता दर 0.41% है।
-
IAS पूजा सिंघल के छह ठिकानों पर की छापेमारी
झारखंड में IAS पूजा सिंघल मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने रांची में छह ठिकानों पर छापेमारी की है।
-
क्वाड’ फेलोशिप इवेंट में पीएम मोदी ने की शिरकत
जापान के टोक्यो में क्वाड फेलोशिप इवेंट में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, अमेरिक के राष्ट्रपति जो बाइडन, आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज और जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने शिरकत की।
-
दिल्ली में आज से चलेंगी 150 इलेक्ट्रिक बसें
दिल्ली सरकार आज बड़ा तोहफा देने जा रही है। दिल्ली में एक साथ 150 इलेक्ट्रिक (ई) बसों को सार्वजनिक बेड़े में शामिल करने जा रही है। इन इलेक्ट्रिक बसों को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हरी झंडी दिखाकर आइपी डिपो से रवाना करेंगे।
-
असम में 444 बोरी यूरिया खाद जब्त की गई
असम के कामरूप जिले के नगरबेरा बाजार क्षेत्र से 444 बोरी यूरिया खाद जब्त की गई है। जब्त खाद के बोरे एक गिरफ्तार कारोबारी से बरामद किया गया है। पुलिस का कहना है कि CID ने मामला दर्ज कर लिया है।
-
सीमा सुरक्षा बल को मिली बड़ी कामयाबी
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में भारत-बांग्लादेश अंतर्राष्ट्रीय सीमा (आईबी) के साथ लगभग 11 किलोग्राम सोना जब्त किया है और दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।
-
उत्तर भारत में आंधी के साथ बारिश का कहर
दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत के कई राज्यों के मौसम में बदलाव से तेज आंधी-तूफान के साथ जोरदार बारिश हुई। मौसम विभाग का अनुमान है कि आज भी दिल्ली, बिहार, झारखंड आदि जैसे राज्यों में तेज बारिश जारी रहेगी। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में आज का न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहेगा,
-
केरल में भड़काऊ नारा लगाने पर पुलिस की कार्रवाई
केरल के अलाप्पुझा में पापुलर फ्रंट आफ इंडिया के मार्च में एक लड़के द्वारा कथित तौर पर भड़काऊ नारा लगाने पर पुलिस ने एक व्यक्ति हिरासत में लिया। PFI अलाप्पुझा जिला अध्यक्ष, सचिव और अन्य व्यक्तियों के खिलाफ IPC की धारा 153 ए के तहत मामला दर्ज किया गया है।
-
बुलंदशहर जिले में दर्दनाक सड़क हादसा
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में मंगलवार को भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां एक कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इसमें पांच लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतकों में दो बच्चे भी शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक, हादसा गुलाबोठी थाना क्षेत्र में हुआ। फिलहाल हादसे की जांच जारी है।
-
हरियाणा के जींद में दर्दनाक सड़क हादसा
हरियाणा के जींद में ट्रक और पिकअप की टक्कर हो गई। इसमे पिकअप सवार छह लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 17 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। मरने वाले सभी एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। सभी परिवार के मुखिया की मौत के बाद हरिद्वार से अस्थियां विसर्जित करके लौट रहे थे।
-
हुबली में बस-लारी के बीच जोरदार भिड़ंत
कर्नाटक में मंगलवार को भीषण सड़क हादसा हुआ है। हुबली के बाहरी इलाके में एक यात्री बस और लारी की टक्कर हो गई। इससे सात लोगों की मौत हो गई। जबकि 26 लोग घायल हो गए। घटना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
-
आस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनीज का बयान
आस्ट्रेलिया के पीएम ने कहा कि हम इस बात को स्वीकार करते हुए कार्य करेंगे कि प्रशांत महासागर के द्वीप राष्ट्रों के लिए जलवायु परिवर्तन मुख्य आर्थिक और सुरक्षा चुनौती है। मेरी सरकार 2030 तक उत्सर्जन में 43% की कमी करने का एक नया लक्ष्य निर्धारित करेगी और हमें 2050 तक शुद्ध-शून्य उत्सर्जन के लिए ट्रैक पर लाएगी।
-
मेरी सरकार आपके देशों के साथ काम करने के लिए प्रतिबद्ध- आस्ट्रेलिया के पीएम
क्वाड लीडर्स समीट में आस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनीज ने कहा कि मेरी सरकार आपके देशों के साथ काम करने के लिए प्रतिबद्ध है। नई आस्ट्रेलियाई सरकार आर्थिक, साइबर, ऊर्जा, स्वास्थ्य और पर्यावरण सुरक्षा के माध्यम से जलवायु परिवर्तन पर कार्रवाई करने और अधिक लचीला इंडो पैसिफिक क्षेत्र के निर्माण को प्राथमिकता देती है।
-
क्वाड लीडर्स समिट में बोले जापानी पीएम
जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने क्वाड लीडर्स समिट में कहा कि यूक्रेन पर रूस का आक्रमण संयुक्त राष्ट्र चार्टर के सिद्धांतों को पूरी तरह से चुनौती देता है। हमें आसियान, दक्षिण एशिया के साथ-साथ प्रशांत द्वीप देशों की आवाज को ध्यान से सुनना चाहिए। ताकि सहयोग को आगे बढ़ाया जा सके, जो तत्काल मुद्दों को हल करने के लिए अनुकूल हो।
हम हिंद-प्रशांत की शक्तियां हैं- अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन
क्वाड लीडर्स समिट में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने बयान दिया। उन्होंने कहा कि इंडो पैसिफिक में अमेरिका एक मजबूत, स्थिर और स्थायी साझेदार होगा। हम हिंद-प्रशांत की शक्तियां हैं। जब तक रूस युद्ध जारी रखता है, हम भागीदार बने रहेंगे और वैश्विक प्रतिक्रिया का नेतृत्व करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि हम साझा मूल्यों और हमारे पास मौजूद विजन के लिए हम एक साथ हैं। क्वाड के पास आगे बहुत काम है। इस क्षेत्र को शांतिपूर्ण और स्थिर रखने, इस महामारी से निपटने और इसके बाद जलवायु संकट को दूर करने के लिए हमारे पास बहुत काम है।
प्रधानमंत्री मोदी ने दी आस्ट्रेलियाई पीएम को बधाई
प्रधानमंत्री मोदी ने चुनाव जीतने के लिए आस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बनीज को भी बधाई दी। पीएम मोदी ने कहा कि शपथ लेने के 24 घंटे बाद हमारे बीच आपकी उपस्थिति क्वाड दोस्ती की ताकत और इसके प्रति आपकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
-
क्वाड लीडर्स समिट में बोले पीएम मोदी
क्वाड लीडर्स समिट में पीएम मोदी ने कहा कि इतने कम समय में क्वाड समूह ने विश्व स्तर पर एक महत्तवपूर्ण स्थान बना लिया है। आज क्वाड का दायरा व्यापक हो गया है और स्वरूप प्रभावी हो गया है। हमारा आपसी विश्वास, दृढ़ संकल्प लोकतांत्रिक शक्तियों को नई ऊर्जा और उत्साह दे रहा है। पीएम ने आगे कहा कि कोविड-19 की विपरीत परिस्थितियों के बावजूद हमने वैक्सीन वितरण, जलवायु कार्रवाई, आपूर्ति श्रृंखला लचीलापन, आपदा में प्रतिक्रिया, आर्थिक सहयोग जैसे कई क्षेत्रों में आपसी समन्वय बढ़ाया है। इसने इंडो-पैसिफिक में शांति, समृद्धि और स्थिरता सुनिश्चित हो रही है।
-
इलाहाबाद HC को मिलेंगे 10 स्थायी जज
सुप्रीम कोर्ट कालेजियम ने स्थायी न्यायाधीशों के रूप में इलाहाबाद उच्च न्यायालय के दस अतिरिक्त न्यायाधीशों की नियुक्ति के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इनमें न्यायमूर्ति संजय कुमार पचौरी, न्यायमूर्ति सरोज यादव, न्यायमूर्ति सुभाष चंद, न्यायमूर्ति मो. असलम और न्यायमूर्ति सुभाष चंद्र शर्मा, अनिल कुमार ओझा, साधना रानी (ठाकुर), सैयद आफताब हुसैन रिजवी, अजय त्यागी और अजय कुमार श्रीवास्तव का नाम शामिल है।