News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

BSF के अधिकार क्षेत्र में हुई बढ़ोतरी पर सुरजेवाला ने Tweet कर समझाई अपनी ‘क्रोनोलॉजी’


  • केंद्र सरकार ने सीमा सुरक्षा बल कानून में संशोधन कर बीएसएफ के अधिकार क्षेत्र में बढ़ोतरी की है। केंद्र के इस फैसले को एकतरफा बताते हुए कांग्रेस दीवार बनकर खड़ी हो गई है। वहीं पार्टी के वरिष्ठ प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने गुरुवार को इसपर अपनी ‘क्रोनोलॉजी’ समझाई है।

सुरजेवाला ने ट्वीट करते हुए लिखा, “क्रोनोलॉजी – 9/6/2021 को गुजरात के अदानी पोर्ट से 25,000 किलो हेरोइन आई थी। 13/9/2021 को गुजरात के अदानी पोर्ट में 3,000 किलो हेरोइन पकड़ी गई। पंजाब में बीएसएफ का अधिकार क्षेत्र एकतरफा 15 किमी से बढ़ाकर 50 किमी किया गया। फेडरलिज्म डेड, कॉन्सपिरेसी क्लियर।”

वहीं पाकिस्तान की सीमा से लगते गुजरात के क्षेत्रों में यह दायरा 80 किलोमीटर से घटाकर 50 किलोमीटर कर दिया गया है तथा राजस्थान में 50 किलोमीटर तक की क्षेत्र सीमा में कोई बदलाव नहीं किया गया है। बीएसएफ ने इसपर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ”इससे सीमा पार से होने वाले और गुजरात, राजस्थान, पंजाब, पश्चिम बंगाल तथा असम में 50 किलोमीटर के दायरे तक अपराधों पर अंकुश लगाने में बल की अभियानगत क्षमता में वृद्धि होगी।”