जम्मू,: दिसंबर सीमा प्रहरियों के लिए चुनौतियां लेकर आता है। कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के बीच दुश्मन घुसपैठ की ताक में रहता है, लेकिन सीमा प्रहरी हर दिन-हर पुल दुश्मन की साजिशों को नाकाम बनाने के लिए हर हरकत पर निगाह रखे हैं। बुधवार को सीमा सुरक्षा बल के 57वें स्थापना दिवस के जोश ने करीब 192 किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बंदूक ताने खड़े सीमा प्रहरी के देश पर मर मिटने के जज्बे को बल दिया।
जम्मू संभाग में कठुआ के हीरानगर से जम्मू के अखनूर क्षेत्र तक सीमा सुरक्षा बल की अग्रिम चौकियों में मुस्तैद जवानों को बधाई के साथ उ’चतम स्तर की सतर्कता बरतने के बीएसएफ महानिरीक्षक डीके बुरा के निर्देश मिले। आइजी ने स्पष्ट किया है कि जवानों में देशभक्ति का जज्बा उन्हें दुश्मन की चालों को नाकाम बनाने के लिए प्रेरित कर रहा है। सीमा पर दुश्मन की हार चाल को नाकाम बनाने के लिए उचित तैयारी की गई है।
सूत्रों के अनुसार सीमा सुरक्षा बल ने जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दिसंबर के दूसरे पखवाड़े से अपनी ङ्क्षवटर मैनेजमेंट स्ट्रेटेजी (सर्दियों में सीमा प्रबंधन रणनीति) को प्रभावी बनाने की तैयारी कर ली है। भले ही सर्दियों की चुनौतियों का सामना करने के लिए सीमा सुरक्षा बल के बेड़े में इस समय थर्मल इमेजर, हाई डेफीनेशन नाइट विजन, विदेशी सेंसर हों, लेकिन सब से अधिक कारगर जवानों का गर्म जोश रहेगा। सर्दियों में जवानों का हौसला बढ़ाने के साथ सुरक्षा प्रबंधों की निगरानी करने के लिए जम्मू फ्रंटियर के आइजी व अन्य सभी वरिष्ठ अधिकारी निरंतर अग्रिम चौकियों के दौरे करेंगे।