नई दिल्ली, । 17 मई से प्रतिष्ठित फिल्म फेस्टिवल कान की शुरूआत हो गई है और इस साल भारत को समारोह में कंट्री ऑफ ऑनर के तौर पर निमंत्रित किया गया है। कान 2022 में सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर सिंगर एआर रहमान, आर माधवन और प्रसून जोशी समेत कुछ जाने-माने सितारों के साथ शिरकत करेंगे। जिसे लेकर प्रधानमंत्री नेरेंद्र मोदी ने अपनी खुशी जताई है।
कान में भारत की भागीदारी को लेकर पीएम मोदी ने नोट जारी करते हुए अपने संदेश में कहा है, “मार्चे डू फिल्म- फेस्टिवल डी कान में कंट्री ऑफ ऑनर के रूप में भारत की भागीदारी के बारे में जानकर मुझे खुशी हो रही है। भारत अपनी आजादी के 75वें वर्ष, कान फिल्म फेस्टिवल की 75 वीं वर्षगांठ के साथ-साथ फ्रांस के साथ राजनयिक संबंध के 75 साल पूरे होने का आनंद ले रहा है।”