- कॉमन एडमिशन टेस्ट 2021 (CAT 2021) का एडमिट कार्ड 27 अक्टूबर को जारी किया जाएगा। भारतीय प्रबंधन संस्थान, IIM अहमदाबाद शाम 5 बजे एडमिट कार्ड जारी करेगा। उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड (CAT 2021 Admit Card) ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर जारी किए जाएंगे। उम्मीदवार सिर्फ इस वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। इस परीक्षा का परिणाम वेबसाइट पर जारी सूचना बुलेटिन के अनुसार जनवरी, 2022 के दूसरे सप्ताह तक घोषित किया जाएगा।
भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) अहमदाबाद 28 नवंबर, 2021 को देश भर के 158 परीक्षण शहरों में CAT 2021 का आयोजन करेगा। आईआईएम अहमदाबाद इस साल भी कैट 2020 परीक्षा पैटर्न का पालन कर रहा है। एक ही बदलाव पेश किया जा रहा है कि हर सेक्शन में प्रश्नों की संख्या कम की जा रही है। परीक्षा को पूरा करने में उम्मीदवारों को हो रही समय की समस्या को ध्यान में रखते हुए यह फैसला किया गया है।
CAT 2021 के पेपर में तीन सेक्शन होंगे: वर्बल एबिलिटी और रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन; डेटा इंटरप्रिटेशन एंड लॉजिकल रीजनिंग और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड। कैट 2021 को पास करने वाले को भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) द्वारा प्रस्तावित प्रबंधन कोर्सेज में एडमिशन मिलता है।