Latest News धनबाद रांची

CBI का धनबाद में बड़ा एक्शन, लाखों रुपये की रिश्वत लेने के मामले में डॉक्टर समेत 3 को ले गई पटना


धनबाद। पटना में आयकर अधिकारी संतोष कुमार के 10 लाख रुपये की घूस लिए जाने के मामले में धनबाद में हुई छापेमारी के बाद सीबीआई टीम बैंक मोड़ से अशोक चौरसिया, गुरपाल सिंह, दो प्रणय पुर्वे को पटना साथ ले गई।

सीबीआई की टीम डॉक्टर प्रणय पूर्वे, अशोक चौरसिया एवं गुरपाल सिंह को एक साथ बैठकर पूछताछ करने के बाद दो अलग-अलग वाहन में बैठाकर साथ ले गई। जानकारी मिल रही है कि कई दस्तावेज मिलें हैं, जिसका सत्यापन किया है।