Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

CBI बिल्डिंग में आग, उठा धुएं का गुबार,


  • नई दिल्‍ली : राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली स्थित केंद्रीय जांच ब्‍यूरो (CBI) के लोधी रोड इलाके में CGO कॉम्‍प्लेक्‍स स्थित सीबीआई हेडक्वार्टर में आग लग गई। आठ दमकल वाहनों की मदद से आग पर काबू किया जा सका। बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी।

सीबीआई मुख्‍यालय से जो तस्‍वीरें सामने आई हैं, उमसें धुएं का गुबार देखा जा सकता है। अधिकारियों के मुताबिक, सीबीआई मुख्‍यालय में शुक्रवार दोपहर आग लग गई, जब वहां कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे। आग के बारे में पता चलते ही बिल्डिंग खाली करा ली गई।

सीबीआई मुख्‍यालय में आग लगने की जानकारी सामने आते ही दमकल वाहनों को मौके पर रवाना किया गया। आग बुझाने के लिए दमकल के 8 वाहनों को भेजा गया। बाद में दिल्‍ली फायर सर्विस के डिविजनल अधिकारी एसके दुआ ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। आग सीबीआई दफ्तर के बेसमेंट एरिया में लगी थी।