News TOP STORIES करियर नयी दिल्ली राष्ट्रीय

CBSE ने 10वीं और 12वीं रिजल्ट को लेकर जारी की डेडलाइन, अब इस दिन आएगा परिणाम


  •  सीबीएसई 10वीं 12वीं का रिजल्ट जल्द जारी करने वाला हैं । बता दें इसी क्रम में बोर्ड ने संबद्ध स्कूलों, रीजनल ऑफिस और परीक्षा विभाग को नोटिस जारी किया है। इसमें कहा गया है कि 21 जुलाई 2021 को बकरीद है। त्योहार के मद्देनजर कई स्कूलों ने 21 जुलाई को अवकाश की मांग की है। 21 जुलाई को सार्वजनिक अवकाश भी है, लेकिन सभी को पता है कि सभी स्कूल बोर्ड रिजल्ट्स तैयार करने में बिजी हैं।

और पढ़िए  शिक्षा से जुडी खबरे यहाँ पढ़ें

स्कूलों को यह भी ज्ञात हो कि लास्ट डेट तक रिजल्ट का काम पूरा करने और स्कूलों की मदद के लिए सीबीएसई के सभी क्षेत्रीय कार्यालय बकरीद यानी 21 जुलाई को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक खुले रहेंगे।

नोटिस में कहा गया है कि 22 जुलाई को 10वीं और 12वीं का रिजल्ट फाइनल करने की लास्ट डेट है। सीबीएसई ने नोटिस में यह भी कहा है कि बोर्ड को ईमेल और वॉट्सएप के माध्यम से कुछ सवाल और रिक्वेस्ट मिले हैं। इसके लिए FAQ डेवलप किया जा रहा है। उम्मीद है कि 21 जुलाई को दिन में दोहपर 12 बजे तक इसे स्कूलों को उपलब्ध करा दिया जाएगा। जिसके बाद स्कूल आवश्यक कदम उठा सकेंगे।

परीक्षा नियंत्रक ने दी जानकारी

सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक (पटना) संयम भारद्वाज ने कहा है कि मुझे पूरा भरोसा है कि हम 12वीं का रिजल्ट तय समय पर तैयार कर पाएंगे। इस प्रक्रिया में स्कूलों को कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि इस तरीके से पहली बार रिजल्ट (CBSE Board Result 2021) तैयार किया जा रहा है।

सीबीएसई सभी स्कूलों को बेस्ट सर्विस उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। सीबीएसई बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2021 चेक करने के लिए अपने जरूरी रोल नंबर का जनकारी के लिए अपने सम्बन्धित स्कूल में संपर्क करना चाहिए। बता दें कि सीबीएसई बोर्ड द्वारा स्कूलों को आंतरित मूल्यांकन के लिए एलओसी जारी करते समय आवंटित किए गए थे।