Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

CBSE 10th,12th Result 2022 Date: सीबीएसई 10वीं, 12वीं के टर्म- 2 रिजल्ट की यह है डेट,


 नई दिल्ली, । CBSE 10th, 12th Result 2022 Date: देश भर के सीबीएसई स्कूलों में पढ़ने वाले 10वीं, 12वीं कक्षाओं में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स के लिए महत्वपूर्ण सूचना है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education, CBSE) जल्द ही कक्षा 10वीं और 12वीं 2022 टर्म 2 के परिणाम जारी करेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीबीएसई इस महीने के अंत में 10वीं टर्म- 2 कक्षा की परीक्षा परिणाम की घोषणा कर सकता है, जबकि कक्षा 12 वीं टर्म- 2 के परिणाम 2022 जुलाई दूसरे सप्ताह तक घोषित किया जाएगा। हालांकि स्टूडेंट्स बस इस बात का ध्यान रखें कि, सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने 10वीं, 12वीं के फाइनल रिजल्ट डेट और टाइम की ऑफिशियल घोषणा नहीं की है। ऐसे में स्टूडेंट्स को यही सलाह दी जाती है कि, वे आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर विजिट कर परिणाम से जुड़ी अपडेट चेक करते रहें।

सीबीएसई ने शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए दो टर्म में परीक्षा आयोजित की थी। इसके अनुसार, नवंबर-दिसंबर 2021 में टर्म 1 बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन हुआ था। यह परीक्षा बहुविकल्पीय प्रश्नों के लिए आयोजित की गई थी, जबकि टर्म 2 परीक्षाओं में विश्लेषणात्मक थी और यह परीक्षा अप्रैल-मई 2022 में आयोजित किए गए थे। इसके तहत, कक्षा 10 की परीक्षा 26 अप्रैल से 4 मई तक आयोजित की गई थी। वहीं कक्षा 12 की परीक्षा 26 अप्रैल से 15 जून तक हुई थी। बोर्ड ने यह फैसला देश भर में पिछले साल कोविड-19 संक्रमण की दूसरी लहर के चलते परीक्षाएं आयोजित नहीं होने के चलते लिया था।