News TOP STORIES करियर नयी दिल्ली राष्ट्रीय

CBSE 12th Result: सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट हुई क्रेश, SMS के जरिए ऐसे करें चेक


  1.  सीबीएसई द्वारा रिजल्ट की आधिकारिक घोषणा के बाद आज छात्रों का इंतजार खत्म होने वाला है। सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट आज दोपहर 2 बजे जारी होगा। सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट (CBSE 12th Result 2021) ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। ऐसे में जो छात्र इस साल 12वीं की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाए थे, वो ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

SMS के जरिए ऐसे करें चेक –

सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट क्रेश होने पर छात्र SMS के जरिए भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। छात्र मोबाइल फोन पर एसएमएस एप्लिकेशन खोलें। एक एसएमएस टाइप करें – cbse12<स्पेस>रोल नंबर<स्पेस>जन्मतिथि<स्पेस>स्कूल नंबर<स्पेस>सेंटर नंबर। अब, इसे 7738299899 या किसी अन्य दिए गए नंबर पर भेजें। इसके तुरंत बाद आपके पास रिजल्ट का मेसेज आ जाएगा।

सीबीएसई ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर मजाकिया अंदाज में घोषणा करते हुए बताया कि 12वीं कक्षा का रिजल्ट दोपहर 2 बजे घोषित किया जाएगा। बता दें कि बोर्ड सुप्रीम कोर्ट की डेडलाइन से एक दिन पहले रिजल्ट जारी कर रहा है।

इस तरह तैयार हुआ है रिजल्ट –

12वीं कक्षा के छात्रों का मूल्यांकन 10वीं, 11वीं कक्षा में प्राप्त अंकों और प्री-बोर्ड परीक्षाओं के आधार पर किया गया हैं। 30 फीसदी अंक दसवीं बोर्ड परीक्षा के आधार पर, अगले 30 फीसदी अंक 11वीं कक्षा के और 40 फीसदी अंक 12वीं कक्षा के यूनिट, मध्य टर्म और प्री-बोर्ड परीक्षाओं के आधार पर दिए गए हैं।

CBSE 12th Result 2021: रिजल्ट ऐसे करें चेक

– रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं।

– इसके बाद रिजल्ट टैब पर क्लिक करें।

– अब एक नया पेज खुलेगा सीबीएसई परीक्षा परिणाम।

– यहां पर सीबीएसई कक्षा 12 परिणाम के लिंक पर क्लिक करें।

– अब अपना रोल नंबर, सेंटर नंबर, स्कूल नंबर और एडमिट कार्ड आईडी दर्ज करें।

– इसके बाद आपका परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा।

– अंत में इसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट लेकर रख लें।