नई दिल्ली: दसवीं के बाद अब सीबीएसई बोर्ड (CBSE) की बारहवी की परीक्षा भी रद्द कर दी गई है। ये फैसला मंगलवार को मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अहम बैठक के बाद लिया गया है।
इस ऑनलाइन बैठक में CBSE के चेयरमैन, शिक्षा मंत्रालय के सेक्रेटरी के अलावा केंद्रीय मंत्री अमित शाह, निर्मला सीतारमण, पीयूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान, राजनाथ सिंह और प्रकाश जावड़ेकर शामिल हुए थे। इसमें प्रधानमंत्री ने कहा कि अभी छात्रों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता में है।
सू्त्रों का कहना है कि इस बैठक में प्रधानमंत्री मोदी के सामने परीक्षा कराने से जुड़े समस्त विकल्प पेश किए गए थे, जिन्हें राज्य सरकारों और CBSE बोर्ड के साथ लंबी चर्चा के बाद तैयार किया गया थे। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने केंद्र सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रमुखता से 12वीं की परीक्षाओं को निरस्त करने की मांग उठाई थी।
विकल्प 1: सीबीएसई उन छात्रों के लिए परीक्षा आयोजित करेगा जो परीक्षा लिखना चाहते हैं। परीक्षा बाद में आयोजित की जाएगी जब स्थिति परीक्षा के लिए अनुकूल होगी।
विकल्प 2: सीबीएसई मूल्यांकन संबंधी निर्णय लेने के लिए एक वस्तुनिष्ठ पर्चा तैयार करेगा। इस मूल्यांकन से जुड़ी विस्तृत जानकारी जल्द ही सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी।