Latest News करियर राष्ट्रीय

CBSE Class 10,12 Term 1 Results 2022: सीबीएसई स्टूडेंट्स के लिए बड़ी अपडेट,


नई दिल्ली, । CBSE Class 10, 12 Term 1 Results 2022: सीबीएसई टर्म- 1 रिजल्ट का इंतजार अब बढ़ता ही जा रहा है। संभावना जताई जा रही थी कि बीते दिनों में यानी कि जनवरी में 24 तारीख को 10वीं, 12वीं के रिजल्ट घोषित हो सकते हैं। लेकिन ऐसा नहीं हुआ है। वहीं सीबीएसई बोर्ड की तरफ से कोई स्पष्ट तारीख भी नहीं बताई गई है। वहीं मीडिया रिपोर्ट में एक बार फिर, उम्मीद जताई जा रही है कि परिणाम फरवरी के पहले सप्ताह में घोषित किया जा सकते हैं। एक मीडिया संस्थान से बातचीत में अधिकारियों ने यह भी बताया कि इस बात की यह भी संभावना है कि अंक आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in और cbse.gov.in पर जारी नहीं किए जाएं।

हालांकि, परिणाम की अधिसूचना आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी, दरअसल, सीबीएसई के आईटी सेल के करीबी सूत्रों ने मीडिया संस्थान से स्पष्ट किया है कि उन्हें वेबसाइट पर परिणाम अपलोड करने के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली है। वहीं एक अन्य सूत्र ने यह भी सुझाव दिया है कि यह संभव है कि सीबीएसई केवल छात्रों के अंक संबंधित स्कूलों को भेज दें। हालांकि स्टूडेंट्स इस बात का पूरा ध्यान रखें कि, वे सिर्फ और सिर्फ आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी होने का इंतजार करें, जिससे उन्हें रिजल्ट की सही तारीख मालूम पड़ सके।