Latest News करियर नयी दिल्ली राष्ट्रीय

CBSE Term 1 Result 2021: सीबीएसई बोर्ड टर्म-1 रिजल्ट की तारीख तय


नई दिल्ली, । CBSE Term 1 Result 2021: लंबे इंतजार के बाद अब आखिरकार सीबीएसई बोर्ड टर्म-1 रिजल्ट की तारीख सामने आ ही गई है। ताजा अपडेट के अनुसार, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education, CBSE) जल्द ही कक्षा 10वीं, 12वीं कक्षा की टर्म-1 की परीक्षाओं के परिणाम घोषित करने जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि 10वीं, 12वीं टर्म 1 के परिणाम इस सप्ताह जारी होने की उम्मीद है। इस संबंध में प्रवक्ता रमा शर्मा (Spokesperson Rama Sharma) ने कहा था कि रिजल्ट जारी होने पहले कहा इस संबंध में सूचित किया जाएगा।

सीबीएसई टर्म- रिजल्ट जारी होने के बाद, छात्र आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in, cbseresults.nic.in पर कक्षा 10, 12 के स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। बोर्ड की वेबसाइटों के अलावा सीबीएसई स्टूडेंट्स10वीं, 12वीं के परिणामों की जांच करने के डिजिलॉकर ऐप digilocker.gov.in पर भी अपना स्कोर देख सकते हैं। इसके अलावा, पिछले साल की तरह, परिणाम उमंग ऐप और एसएमएस के माध्यम से भी देखें जा सकते हैं। हालांकि सीबीएसई 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स इस बात का ध्यान रखें कि रिजल्ट जारी होने के संबंध में बोर्ड की तरफ से कोई आधिकारिक सूचना अभी तक जारी नहीं की गई है। ऐसे में स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि, वे ऑफिशियल वेबसाइट्स पर विजिट करते रहें।

सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2021 के अनुसार, पिछले पांच सालों की बात करें तो साल 2021 में 99.37 प्रतिशत रिकार्ड किया गया है। वहीं साल 2020 में, 88.78 प्रतिशत और साल 2019 में 83.40 % रिकॉर्ड किया गया है। वहीं साल 2018 में 83.01 % और साल 2017: 82 प्रतिशत रहा है।

बता दें कि काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन ( Council for the Indian School Certificate Examinations, CISCE) ICSE और ISC परीक्षा परिणाम भी जल्द जारी किया जाएगा। वहीं  सेमेस्टर 1 परीक्षा परिणाम काउंसिल कंप्यूटर जेनरेटड मार्कशीट जारी करेगी।