Latest News करियर राष्ट्रीय

CBSE Term 2 Class 12 English: सीबीएसई 12वीं टर्म 2 अंग्रेजी की परीक्षा समाप्त,


नई दिल्ली, । CBSE Term 2 Class 12 English Paper Analysis: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) आज, 13 मई 2022 को सीनियर सेकेंड्री यानि कक्षा 12 के छात्र-छात्राओं के लिए टर्म 2 की परीक्षाओं के अंतर्गत अंग्रेजी का पेपर आयोजित किया गया। सीबीएसई कक्षा 12 टर्म 2 डेटशीट के अनुसार, अंग्रेजी इलेक्टिव और अंग्रेजी कोर विषयों के पेपर आयोजन सुबह 10.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक आयोजित किया गया। सीबीएसई बोर्ड द्वारा टर्म 2 परीक्षाओं के लिए निर्धारित स्कीम के अनुसार, टर्म 2 के अंग्रेजी का पेपर 40 अंकों का है। इसके 10 अंक रीडिंग कॉम्प्रीहेंशन, 10 अंक क्रिएटिव राइंटिग स्किल, 4 अंक अप्लाईड ग्रामर, 11 अंक लिट्रेचर और 5 अंक फिक्शन के लिए निर्धारित किए गए हैं।

 

सीबीएसई टर्म 2 कक्षा 12 अंग्रेजी पेपर एनालिसिस

ऐसे में जबकि सीबीएसई टर्म 2 कक्षा 12 अंग्रेजी की परीक्षा की समाप्ति हो गई है। सीबीएसई कक्षा 12 टर्म 2 अंग्रेजी की परीक्षा देने के बाद छात्रों ने इसे ‘ईजी पेपर’ माना। परीक्षा में सम्मिलित हुई एक छात्रा ने कहा कि बर बार की तरह अंग्रेजी का पेपर कठिन नहीं था। वहीं, एक अन्य छात्र ने कहा कि मुझे पैसेज का प्रश्न आसानी से समझ में आया और इसके आधार पर पूछे गए प्रश्नों को हल कर पाया। छात्रों ने टर्म 1 की अपेक्षा टर्म 2 के पेपर को आसान माना। दूसरी तरफ, सीबीएसई टर्म 2 क्लास 12 अंग्रजी पेपर एनालिसिस को जागरणजोश के परीक्षा विशेषज्ञों द्वारा भी तैयार किया गया है। विशेषज्ञों के अनुसार, अंग्रेजी का पेपर आसान था और अच्छा अभ्यास किए स्टूडेंट्स ने सभी प्रश्न हल किए होंगे। इसके अतिरिक्त पेपर अधिक ‘लेंदी’ नहींं था और स्टूडेंट्स ने निर्धारित समय में पेपर सॉल्व कर लिया होगा। पूरी एनालिसिस इस लिंक से पढ़ें।