- नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) आज (सोमवार को) क्लास 10 और क्लास 12 की डेटशीट (CBSE Datesheet) जारी करेगा. इस बार क्लास 10 और क्लास 12 की परीक्षा (Class 10 And Clas 12 Exam) साल में दो बार होगी. छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जाकर डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं.
आज जारी होगी टर्म-1 की डेटशीट
बता दें कि सीबीएसई आज 18 अक्टूबर को एग्जाम के टर्म-1 की डेटशीट जारी करेगा. क्लास 10 और क्लास 12 की टर्म-1 की परीक्षा में 50 फीसदी सिलेबस से सवाल पूछे जाएंगे.
सीबीएसई की क्लास 10 और 12 की डेटशीट ऐसे करें डाउनलोड (How To Download CBSE Class 10 And 12 Datehseet)
– सीबीएसई की क्लास 10 और 12 की डेटशीट को डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in विजिट करें.
– इसके बाद डेटशीट लिंक पर क्लिक करें.
– इसके बाद क्लास 10 या क्लास 12 की डेटशीट के लिंक पर क्लिक करें.
– फिर डेटशीट की पीडीएफ खुलेगी, जिसे आप डाउनलोड या प्रिंट कर सकते हैं.