नई दिल्ली, । CGBSE 10th, 12th Exam 2022: छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा 2021 की तैयारी मं जुटे हाई स्कूल और हायर सेकेंड्री कक्षाओं के छात्र-छात्राओं के लिए महत्वपूर्ण अपडेट। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल, रायपुर द्वारा कक्षा 10 और कक्षा 12 की वर्ष 2021-22 की वार्षिक परीक्षाओं का आयोजन पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार ही किया जाएगा। बोर्ड से प्राप्त जानकारी के अनुसार हाई स्कूल और हायर सेकेंड्री की परीक्षाएं निर्धारित तारीखों पर ही आयोजित की जाएंगी और इन परीक्षाओं का आयोजन परंपरागत तरीके यानि ऑफलाइन मोड में ही किया जाएगा। बता दें कि छत्तीसगढ़ बोर्ड द्वारा हायर सेकेंड्री की परीक्षाओं का आयोजन 2 मार्च से और हाई स्कूल की परीक्षाओं का आयोजन 3 मार्च 2022 से किये जाने की घोषणा की गयी है।
सीजीबीएसई डेटशीट 2022
बता दें कि छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने वर्ष 2021-22 के लिए हाई स्कूल, हायर सेकेंड्री की बोर्ड परीक्षाओं के विषयवार परीक्षा तारीखों के लिए सीजीबीएसई डेटशीट 2022 दिसंबर माह के दौरान ही जारी कर दी थी। छत्तीसगढ़ बोर्ड के परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 23 मार्च को और 12वीं के बोर्ड एग्जाम 30 मार्च 2022 को समाप्त होंगे। हाई स्कूल और हायर सेकेंड्री के छात्र-छात्राएं इस लिंक से सीजीबीएसई डेटशीट 2022 पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं।
30 फीसदी तक कम सिलेबस से होगी परीक्षा
छत्तीसगढ़ बोर्ड से प्राप्त जानकारी के आधार पर विभिन्न रिपोर्ट्स के अनुसार महामारी के चलते प्रभावित हुई शैक्षणिक गतिविधियों के मद्देनजर हायर सेकेंड्री और हाई स्कूल की बोर्ड परीक्षाओं में 30 फीसदी तक कम किए गए सिलेबस से ही प्रश्न पूछे जाएंगे। हालांकि, सीजीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 2022 में उपस्थित होने के लिए छात्रों को प्रोजेक्ट में दिए गए कुल 6 में से कम से कम 2 असाइनमेंट जमा करने होंगे। ऐसे में जो छात्र कम से कम 2 असाइनमेंट जमा करने में विफल रहेंगे, उन्हें बोर्ड परीक्षाओं में बैठने की अनुमति नहीं दी जा सकती है।