Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Chamba : अमृतसर से सेब बेच कर लौट रहे थे तीनों पिकअप सवार


  • चंबा. हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिला के तीसा (Teesa) के पास बुधवार रात को हादसे का शिकार हुई पिकअप गाड़ी में तीन लोगों की जान गई है. ये तीनों शख्स सेब (Apple) बचने के बाद अमृतसर से लौट रहे थे. देर रात गाड़ी अचानक अनियंत्रित होकर करीब 200 मीटर नीचे खड्ढ में जा गिरी. तीनों सवार खड्ढ (River) के तेज बहाव में बह गए थे और घटना स्थल से आगे जाकर इनके शव मिले हैं.

जानकारी के अनुसार, गुरुवार सुबह जब लोगों की नजर इस गाड़ी पर पड़ी तो उन्होंने पुलिस को सूचित किया. करीब 100-150 मीटर दूरी पर सियूल नदी में से तीनों व्यक्तियों के शव बरामद किए गए. पुलिस ने बड़ी मशक्कत से तीनों शवों को खाई से निकालकर हॉस्पिटल पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने के बाद उन्हें परिजनों के हवाले कर दिया. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और यह जानने की कोशिश की जा रही है कि आखिर यह हादसा कैसे हुआ. लोग यह अनुमान लगा रहे हैं कि देर रात गाड़ी चालक को नींद की झपकी आ गई होगी, इसी वजह हादसा हुआ है.