Latest News नयी दिल्ली पंजाब राष्ट्रीय

Chandigarh: नगर निगम सदन में मेयर-कमिश्नर की तरफ फेंकी गई चूड़ियां


चंडीगढ़, नगर निगम सदन की बैठक शुरू होते ही हंगामा शुरू हो गया। बैठक में गोवा टूर पर गए पार्षदों को चोर बोलने के मामले में आप पार्षद दमनप्रीत से माफी मांगने को लेकर बीजेपी-कांग्रेस के पार्षदों ने जमकर हांगामा किया।

इस दौरान आप के सभी पार्षदों ने भी वेल में पहुंचकर विरोध किया, साथ ही मेयर और कमिश्रनर की तरफ कांच की चूड़ियां तक फेंकी गईं। पानी की बोतलें और गिलास भी तोड़े गए।

दो घंटे से शुरू हुए सदन में किसी भी प्रस्ताव को लेकर चर्चा नहीं की गई, सिर्फ आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला ही जारी रहा। इसके बाद आम आदमी पार्टी के करीब आठ पार्षदों को सदन की कार्यवाही से सस्पेंड कर दिया गया और फिर मार्शल बुलाकर सदन से बाहर निकाल दिया गया।