जांजगीर चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में कुएं में गिली लकड़ी निकालने एक व्यक्ति उतरा था, लेकिन काफी समय तक जब वो बाहर नहीं आया तो उसे निकालने बारी-बारी से और लोग उतरे। इस दौरान घटना में पांच लोगों की मौत हो गई। मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि मौत के पीछे जहरीली गैस होने का संदेह है।
बता दें कि कुएं में लकड़ी गिर जाने से उसे निकालने एक व्यक्ति कुंए में उतरा और वह वापस नहीं आया तो उसे निकालने के लिए बारी-बारी से चार लोग और उतरे और सभी की मौत हो गई। ये घटना बिर्रा थाना के ग्राम किकिरदा की है।
जांजगीर के ग्राम किकिरदा में कुएं में हुए हादसे से 5 ग्रामीणों की मौत की खबर अत्यंत ही दुःखद है।
ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और शोक संतप्त परिजनों को इस असीम दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं।
ॐ शांति।— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) July 5, 2024
मिली जानकारी के अनुसार, लंबे समय से कुंए का उपयोग नहीं हो रहा था और उसे ढंक दिया गया था। जहरीली गैस रिसाव के कारण यह घटना हुई है। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लगी है।
घटना के बाद मौके पर पुलिस भी पहुंची है। पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए आस-पास के लोगों से और भी जानकारी जुटाई जा रही है।
आज सुबह एक लकड़ी कुएं में गिर गई उसे निकालने रामचरण जायसवाल कुएं में उतरा और कुएं में जहरीली गैस से उसका दम घुटने लगा फिर वह डूब गया। उसे बचाने पड़ोसी रमेश पटेल नीचे उतरा और उसका दम घुटने लगा तो उसके बेटे राजेंद्र और जितेंद्र पटेल कुएं में उतरे उनका भी दम घुट गया और वे डूब गए फिर एक अन्य पड़ोसी टिकेश चंद्रा कुएं में उतरा और उसकी भी मौत हो गई।
शवों को निकालने के लिए एसडीआरएफ की टीम बुलाई गई है। इस घटना में तीन परिवार के पांच लोगों की मौत हुई है।
पुलिस महानिरीक्षक (बिलासपुर रेंज) संजीव शुक्ला ने बताया कि मृतकों की पहचान रामचंद्र जायसवाल, रमेश पटेल, राजेंद्र पटेल, जितेंद्र पटेल और टिकेश्वर चंद्र के रूप में हुई है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है।