Latest News अन्तर्राष्ट्रीय राष्ट्रीय लखनऊ

Chrome यूजर्स के लिए सरकार ने जारी की चेतावनी, कई वर्जन में है सिक्योरिटी रिस्क


नई दिल्ली। गूगल क्रोम यूजर्स के लिए एक सख्त चेतावनी जारी की गई है। सरकारी एजेंसी ने क्रोम ब्राउजर के कई वर्जन में खामियों के बारे में पता लगाया है। साथ ही बचने के लिए कुछ सेफ्टी टिप्स भी दिए हैं। इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT-In) ने कहा हैकर्स सिस्टम आई खामियों का फायदा उठाकर हैकर्स आपकी पर्सनल जानकारी में सेंधमारी कर सकते हैं।

एजेंसी के मुताबिक, इन खामियों के वजह से खासकर विंडोज और मैक यूजर्स प्रभावित हो सकते हैं। यह चेतावनी कुछ दिन पहले ही जारी की गई है। ऐसे में खुद की सेफ्टी के लिए जरूरी है कि आप कुछ गलतियां भूलकर भी न करें।

Chrome यूजर्स के लिए खतरे की घंटी

CERT-In ने कहा कि कुछ चुनिंदा वर्जन में सुरक्षा खामियों के बारे में पता लगाया गया है। यह विंडोज और लिनक्स सिस्टम को प्रभावित कर सकती हैं। एजेंसी के सुरक्षा नोट में कहा गया है, Google Chrome के कॉन्पोनेंट्स सीरियल और फैमिली एक्सपीरियंस यह कमी पाई गई हैं। जिनका फायदा उठाकर अटैकर्स सिस्टम को प्रभावित कर सकते हैं। हैकर्स सिस्टम में मनमाना कोड एग्जिक्यूट कर सकते हैं। डेनियल ऑफ सर्विस DoS की कंडीशन में यह आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है।