Post Views:
1,111
- चंडीगढ़: पंजाब में बेरोजगारी के मुद्दे पर चंडीगढ़ में आम आदमी पार्टी की तरफ से चन्नी सरकार के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन किया गया। आम आदमी पार्टी द्वारा मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की सरकारी रिहायश को घेरने की तैयारी की गई। इस दौरान चंडीगढ़ पुलिस ने आम आदमी पार्टी के विरोधी पक्ष के नेता हरपाल चीमा समेत कई नेताओं को हिरासत में ले लिया है। आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया कि पंजाब सरकार मंत्रियों और विधायकों के रिश्तेदारों को नौकरियां दे रही है, जबकि पंजाब का नौजवान बेरोजगार है और दर-दर की ठोकरें खा रहा है।