- रायपुर। पंजाब और राजस्थान से सियासी हलचल को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बयान दिया है। पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि एससी जाति के एक व्यक्ति चरणजीत सिंह चन्नी को पहली बार पंजाब का सीएम बनाया गया है। मैं उन्हें बधाई देता हूं और आलाकमान द्वारा लिए गए फैसले का स्वागत करता हूं। राजस्थान में कोई गड़बड़ी नहीं।
इसके अलावा सीएम भूपेश बघेल ने पूर्व राज्य मंत्री राजिंदर पीएस भाटिया और पूर्व भाजपा विधायक युद्धवीर सिंह जुदेव के निधन पर दुःख जताते हुए कहा कि उनके जाने से अपूरणीय क्षति हुई है। मुझे उन दोनों के साथ काम करने का मौका मिला। वे जनता के प्रति समर्पित थे। मैं उनकी आत्मा की शांति की कामना करता हूं। बता दें कि पंजाब में सियासी हलचल के बीच आज यानी कि सोमवार की सुबह छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव दिल्ली पहुंच गए।