Post Views:
696
- औरैया: औरैया में विकास कार्यों का लोकार्पण करने आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सूबे में माफिया गायब हो गए है, अभी माफियाओं पर बुलडोजर चला है अब उनके संरक्षणदाताओं पर बुलडोजर चलेगा। सपा मुखिया का नाम लिए बिना उन पर प्रहार करते हुए कहा कि उन्होंने जिन्ना की तुलना लौह पुरुष सरदार पटेल से कर दी, यह उनकी तोड़ने वाली मानसिकता है।
योगी ने तिरंगा मैदान में 244 करोड़ रुपए से निर्मित होने वाले राजकीय मेडिकल कॉलेज के साथ करीब 103 करोड़ रूपए की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास के दौरान आयोजित जनसभा में कहा कि 2017 तक प्रदेश में सिर्फ 12 मेडिकल कॉलेज थे। अब 59 मेडिकल कॉलेज हो गए हैं। कुछ दिन पहले वह औरैया आए थे, जब जनपद बाढ़ की त्रासदी में था। उस समय किसानों की फसलों को नुकसान हुआ और मकान खराब हो गए थे, हमारी सरकार ने चाहे बाढ़ से या किसी अन्य प्रकार से नुकसान हुआ हो, उसका मुआवजा ने घर-घर तक पहुंचाया, सरकार पीड़ित किसानों के साथ है।