Latest News मध्य प्रदेश महाराष्ट्र

CM शिवराज ने अभिनेता दिलीप कुमार के निधन पर जयाता शोक, कहा- उनका जाना अपूरणीय क्षति…


  • भोपाल: सीएम शिवराज सिंह चौहान ने फिल्म अभिनेता दिलीप कुमार के निधन पर शोक व्यक्त किया है। दिलीप कुमार जी के रूप में हम सबने आज एक महान अभिनेता को खो दिया। वे भारतीय सिनेमा में अपने असाधारण योगदान के लिए सदैव याद किये जायेंगे। मनोरंजन जगत के लिए यह अपूरणीय क्षति है। विनम्र श्रद्धांजलि!

सीएम शिवराज सिंह ने एक अन्य ट्वीट करते हुए कहा कि दिलीप साहब की अंदाज, नया दौर, मधुमती, मुगले आजम, विधाता, सौदागर, कर्मा जैसी अनेक फिल्मों ने भारतीय सिनेमा को एक नया आयाम दिया। वे अपने आप में अभिनय की एक सम्पूर्ण संस्था थे, जिनसे आज के कलाकार अभिनय की बारीकियां सीख रहे हैं। सिनेमा जगत में उनके योगदान को कभी भुलाया न जा सकेगा।

बता दें कि दिलीप कुमार का लंबी बीमारी के बाद बुधवार सुबह निधन हो गया। वह 98 साल के थे। हिंदी फिल्म जगत में ‘ट्रेजेडी किंग’ के नाम से मशहूर हुए दिलीप कुमार मंगलवार से हिंदुजा अस्पताल की गैर-कोविड गहन चिकित्सा इकाई (ICU) में भर्ती थे