- नई दिल्लीः कोरोनावायरस के बढ़ते हुए मामलों के असर को कम करने के लिए मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान सरकार ने ऐसे बच्चों के लिए 5 हज़ार रुपये प्रतिमाह पेंशन की घोषणा की है जो कोरोनावायरस महामारी के कारण अपने माता-पिता या अभिभावकों को खो चुके हैं.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि ऐसे बच्चों के लिए फ्री एजुकेशन और उन परिवारों के लिए मुफ्त राशन की भी व्यवस्था की जाएगी.
इसके अलावा सीएम ने कहा कि ऐसे परिवारों को अगर वे काम करना चाहते हैं तो उन्हें सरकारी गारंटी पर लोन की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी.