Latest News उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय लखनऊ

CM Yogi Adityanath की मदरसों पर कड़ी नजर, सच परखने को बनाई कमेटी,


मुरादाबाद, । CM Yogi Adityanath Close Watch on Madrasa : मदरसों को आधुनिक बनाने के लिए सरकार लगातार कदम उठा रही है। मकसद यह है कि महजबी शिक्षा के साथ मदरसों में पढ़ने वाले बच्चे हिंदी, अंग्रेजी और विज्ञान भी पढ़ें। सरकार की मकसद पूरा नहीं हो पा रहा है। मदरसा संचालकों ने अपने रिश्तेदारों की भर्ती कर ली है। अधिकतर मदरसों में हाजिरी लगाने भी कोई नहीं पहुंचता। शासन ने इसे गंभीरता से लेकर जांच के आदेश दिए हैं।

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में 859 मदरसे पोर्टल पर पंजीकृत हैं। इनमें से 248 को मदरसा अधुनीकिकरण योजना का लाभ मिल रहा है। इनमें करीब 700 बीए एवं एमए पास लोगों को नौकरी मिली है। इन मदरसा शिक्षकों की जिम्मेदारी अंग्रेजी, विज्ञान और हिंदी आदि विषय पढ़ाने की है। प्रदेश में तमाम ऐसे मदरसे हैं, जिनका संचालन सही तरीके नहीं हो रहा है। फर्जीवाड़ा करके छात्रवृत्ति हड़प ली जाती है। शिक्षक पढ़ाने नहीं जाते हैं।