लुधियाना : सरकार व प्रशासन से नाराज चल रहे ऑटो रिक्शा चालकों द्वारा सोमवार को लुधियाना आ रहे दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल को मिलने के ऐलान के बाद आज दोपहर लुधियाना पहुंचे मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने मौका संभाल लिया। चन्नी ने गिल चौक में में सड़क पर ही इंतजार कर रहे ऑटो रिक्शा चालकों से मुलाकात कर उनके साथ चाय पी। उनके साथ पंजाब कांग्रेस के प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू और कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशू भी मौजूद रहे। इस दौरान ऑटो रिक्शा यूनियन के सदस्यों ने अपनी समस्याएं गिनाईं। उन्होंने मुख्य रूप से चालान कटौती का मुद्दा उठाया, जिसके तहत उन्हें भारी जुर्माना भरने के लिए कर्ज लेना पड़ता है और कर्ज चुकाने के लिए ऑटो तक बेचना पड़ जाता है। चन्नी ने ऑटो रिक्शा चालकों की सभी मांगों को तुरंत मानने का भरोसा दिलाया है।
![](https://ajhindidaily.com/wp-content/uploads/2021/10/download-248-e1635325361991.jpg)