Latest News नयी दिल्ली पंजाब

CM चन्नी ने रिपोर्ट कार्ड पेश करते हुए विपक्ष दलों को दिया करारा जवाब


  • चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने आज प्रैस कांफ्रैंस में दिल्ली सी.एम. अरविंद केजरीवाल को घेरा। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जिन्हें खुद पंजाब का नहीं पता वह हमें नकली बता रहे हैं। उन्होंने इस प्रैस कांफ्रैंस में अपने द्वारा किए गए ऐलानों का रिपोर्ट कार्ड पेश किया। उन्होंने कहा कि विरोधी कहते हैं कि वह सिर्फ ऐलान ही करते हैं इस पर सी.एम. चन्नी ने कहा कि जो ऐलान किए है उन्हें पूरा किया है और करेंगे। उनका नाम ऐलानजीत सिंह चन्नी नहीं बल्कि विश्वासजीत सिंह चन्नी हूं।

    सी.एम. चन्नी ने कहा कि 1 नवम्बर से बिजली सस्ती हुई है। ये आने वाले अगले 2 महीनों के बिजली के बिलों में पता चलेगा। उन्होंने कहा कि कई विपक्ष उन पर बिजली बिल को लेकर उन्हें घेर रही थी। पंजाब के 200 यूनिट तक एक किलो वाट तक के 22 लाख लोगों के बिजली बिल पहले ही माफ हैं। इन्हें रोका नहीं गया। उनके पहले ही 0 बिल आ रहे हैं। पंजाब में बिजली आज पूरे हिन्दूसान से सस्ती है अगर किसी को शक है तो वह दूर कर ले 1 नवम्बर बिजली से सस्ती हुई है।  शहर में पानी का बिल 250 रुपए की जगह 50 रुपए बिल आएगा सी.एम. चन्नी ने कहा कि जो कहते हैं कि पंजाब में कुछ नहीं हुआ वह आकर बताए कौन फैसला नहीं हुआ है।