- पटनाः बिहार में लागू लॉकडाउन के बाद से कोरोना का संक्रमण थमना शुरू हो गया है। बिहार सरकार ने इसी के मद्देनजर लॉकडाउन की अवधि 8 जून तक के लिए बढ़ा दी है। लेकिन इस दौरान व्यापार के लिए अतिरिक्त छूट दी जाएगी।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर लिखा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन को एक सप्ताह अर्थात 8 जून, 2021 तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। परन्तु व्यापार के लिए अतिरिक्त छूट दी जा रही है। उन्होंने कहा कि सभी लोग मास्क पहनें और सामाजिक दूरी बनाए रखें। वहीं राज्य में संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में चार मई को हुई आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में 05 से 15 मई तक लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया गया था, जिसे बाद में बढ़ाकर 25 मई और फिर 31 मई तक कर दिया गया था। बता दें कि बिहार में कोरोना संक्रमण के कारण रविवार को और 52 लोगों की मौत होने के साथ ही राज्य में संक्रमण से मरे वालों की संख्या 5104 हो गई है। राज्य में वर्तमान में कोरोना के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 18,377 है और अभी तक राज्य में कुल 7,05,648 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।