Latest News उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय लखनऊ

CM योगी की चेतावनी,


योगी ने तिरंगा मैदान में 244 करोड़ रुपए से निर्मित होने वाले राजकीय मेडिकल कॉलेज के साथ करीब 103 करोड़ रूपए की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास के दौरान आयोजित जनसभा में कहा कि 2017 तक प्रदेश में सिर्फ 12 मेडिकल कॉलेज थे। अब 59 मेडिकल कॉलेज हो गए हैं। कुछ दिन पहले वह औरैया आए थे, जब जनपद बाढ़ की त्रासदी में था। उस समय किसानों की फसलों को नुकसान हुआ और मकान खराब हो गए थे, हमारी सरकार ने चाहे बाढ़ से या किसी अन्य प्रकार से नुकसान हुआ हो, उसका मुआवजा ने घर-घर तक पहुंचाया, सरकार पीड़ित किसानों के साथ है।