Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय लखनऊ

Congress New President: Mallikarjun Kharge के राज में क्या होगी राहुल गांधी की भूमिका?


नई दिल्ली, : कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव के नतीजे आज घोषित हो गए हैं। कांग्रेस के अध्यक्ष पद के चुनाव में मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने जीत हासिल की है। मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने अपने प्रतिद्वंदी शशि थरुर (Shashi Tharoor) को मात दी है। कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव में मल्लिकार्जुन खड़गे ने 7 हजार 897 वोटों से जीत हासिल की और शशि थरूर को करीब 1000 वोट मिले हैं।

अध्यक्ष तय करेंगे मेरी भूमिका- राहुल गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष पद के नतीजे घोषित होने के बाद कांग्रेस पार्टी के नेताओं की प्रतिक्रियाएं भी आई हैं। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बयान दिया। आंध्र प्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कहा कि मैं अपनी और ना ही कांग्रेस के अध्यक्ष की भूमिका के बारे में कुछ कह सकता हूं। वह काम मल्लिकार्जुन खड़गे का है। मेरी भूमिका क्या होगी वह अध्यक्ष तय करेंगे।

कांग्रेस पार्टी का पुनरुद्धार आज से शुरु हुआ- शशि थरुर

वहीं, मल्लिकार्जुन खड़गे की जीत पर कांग्रेस अध्यक्ष पद के उम्मीदवार शशि थरूर ने उन्हें बधाई दी है। शशि थरुर ने कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को बधाई देते हुए एक बयान जारी किया। उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि हमारी पार्टी का पुनरुद्धार वास्तव में आज शुरू हो गया है।

 

प्रमोद तिवारी ने मल्लिकार्जुन खड़गे को दी जीत की बधाई

कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने मल्लिकार्जुन खड़गे को जीत की बधाई दी। उन्होंने बताया कि कांग्रेस के अध्यक्ष चुनाव में मल्लिकार्जुन खड़गे ने 7897 वोटों से जीत हासिल की और शशि थरूर को करीब 1000 वोट मिले हैं। मल्लिकार्जुन खड़गे 8 गुना ज्यादा वोटों से जीते हैं।