Latest News नयी दिल्ली

Coronavirus का प्रकोप, छत्तीसगढ़ के दुर्ग में 6 से 14 अप्रैल तक लगाया गया संपूर्ण लॉकडाउन


देश में कोरोना वायरस(Coronavirus) का प्रकोप एक बार फिर से बढ़ता जा रहा है. इस बीच छत्तीसगढ़(Lockdown in Chhattisgarh) के दुर्ग में संपूर्ण लॉकडाउन(Lockdown in Durg) की घोषणा कर दी गई है. कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए दुर्ग में संपूर्ण लॉकडाउन का आदेश वहांं के कलेक्‍टर ने जारी किया है.

इस दौरान मेडिकल सेवा को छोड़कर सभी प्रतिष्‍ठानों को बंद करने के निर्देश दिया गया है. जिले के कलेक्टर ने आम नागरिकों को जानकारी दी है कि कोरोना संक्रमण के तेज प्रसार को नियंत्रित करने के लिए लॉकडाउन करना जरूरी है, इससे कोरोना की गतिशीलता को नियंत्रित किया जाएगा. उन्होंने अपील किया कि इसके लिए नागरिकों का सहयोग बहुत जरुरी है.

कलेक्टर ने बताया कि जिले में पहले भी लॉकडाउन लगाया था, तब जन सहयोग से कोरोना की पहली लहर को रोकने में सफलता हासिल हुई थी. उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर के बीच धैर्य की जरूरत है, जिससे संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित किया जा सके. उन्होंने नागरिकों से घर में रहने की अपील की है.

बता दें कि देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के नए मामलों ने सबको डरा दिया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में देशभर में 81,466 नए कोरोना के मामले सामने आए. इस दौरान 469 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हो गई है. देश में अब कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या एक करोड़ 23 लाख 3 हजार 131 हो गई है.

पिछले 24 घंटे के दौरान देस में हुई 469 लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1 लाख 63 हजार 396 हो गई है. देश में 11,13,966 लोगों की कोरोना जांच पिछले 24 घंटोंं में की गई. अब तक 1 करोड़ 15 लाख 25 हजार 39 लोग कोरोना वायरस से ठीक होकर अपने घर वापस लौट चुके हैं. जबकि 6 लाख 14 हजार 696 लोगों का इलाज चल रहा है.