Latest News नयी दिल्ली स्वास्थ्य

Covid 19: ‘केरल में कोरोना की स्थिति गंभीर, होम आइसोलेशन बुरी तरह फेल’,


  • केरल में कोरोना (Corona Virus In Kerala) का कहर जारी है. राज्य में तेजी से बढ़ते कोरोना के मामलों ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है. इस बीच केंद्रीय मंत्री वी मुरलीधरन का बयान सामने आया है. उन्होंने राज्य में मामले पर राजनीति होने का आरोप लगाया है. इसी के साथ उन्होंने ये भी कहा है कि राज्य में होम आइसोलेशन बुरी तरीके से विफल रहा है.

उन्होंने कहा है कि ”केरल में स्थिति गंभीर है, लेकिन राज्य प्रसार को रोकने के लिए वैज्ञानिक तरीकों का उपयोग करने के बजाय इस पर राजनीति करने की कोशिश कर रहा है. मैं इसे आईसीएमआर दिशानिर्देशों का पालन करने का आग्रह करता हूं. केरल का होम क्वारंटाइन (योजना) बुरी तरह विफल रहा है.”

उन्होंने कहा, राज्य में कोरोना टेस्टिंग की संख्या काफी कम है. राज्य को यहां कोरोना के प्रसार को रोकने पर और ज्यादा ध्यान देना चाहिए. उन्होंने आगे कहा, ”केरल में सदियों से स्वास्थ्य का अच्छा बुनियादी ढांचा रहा है. आजादी से पहले के समय में भी राज्य में टीकाकरण हुआ था. इतने अच्छे बुनियादी ढांचे के साथ, अगर सरकार अच्छा प्रदर्शन करने में सक्षम नहीं है, तो यह अपनी अक्षमता है.”