नई दिल्ली, । वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को IMF चीफ क्रिस्टालिना जॉर्जीवा से मुलाकात की। इस दौरान ग्लोबल इकोनॉमी पर रूस और यूक्रेन की लड़ाई से पड़ रहे असर पर भी बात हुई। बैठक में IMF चीफ ने भारत की इकोनॉमी की रफ्तार बढ़ाने की रणनीति की तारीफ की। उन्होंने इस बात का उल्लेख किया कि मोदी सरकार की शानदार रणनीति से कैसे भारतीय इकोनॉमी सीमित संसाधनों में भी बेहतर ढंग से बढ़ी है। इस दौरान वित्त मंत्री ने Cryptocurrency से बढ़ते रिस्क पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि इसका इस्तेमाल मनी लॉन्डरिंग और टेरर फंडिंग में हो सकता है। उन्होंने कहा कि सभी देशों के लिए यह मुद्दा बड़ी चिंता का विषय है। हमें इस पर कोई वैश्विक रणनीति बनानी होगी।
