Latest News खेल

CSK vs KKR : इन 11 खिलाड़ियों पर आप लगा सकते हैं दांव


नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन (IPL 2021) का 15वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच खेला जाएगा. यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे खेला जाएगा. लगातार दो जीत से उत्साह से भरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम संघर्षरत कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपना विजय अभियान जारी रखने के इरादे से उतरेगी. पिछले साल यूएई में खराब प्रदर्शन के बाद सीएसके की इस साल की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही थी और उसे पहले मैच में ही दिल्ली कैपिटल्स से सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन इसके बाद महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की अगुवाई वाली टीम ने अपने चिर परिचित अंदाज में वापसी की. दीपक चाहर के शानदार प्रदर्शन से सीएसके ने पंजाब किंग्स के खिलाफ जीत दर्ज करके वर्तमान सत्र में अपना खाता खोला था. इसके अलावा उसकी पिछली दोनों जीत में इंग्लैंड के दो खिलाड़ियों मोईन अली और सैम करेन ने भी अहम भूमिका निभाई. वहीं, केकेआर की टीम का वानखेड़े में यह इस सत्र का पहला मैच होगा. वह लगातार दो हार झेलने के बाद यहां पहुंची है और ऐसे में धोनी की अगुवाई वाली सीएसके का पलड़ा भारी लगता है. ऑयन मॉर्गन की कप्तानी वाला केकेआर अपने अभियान को पटरी पर लाने के लिए टीम में कुछ बदलाव कर सकता है.

केकेआर ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत से शुरुआत की थी, लेकिन मुंबई इंडियन्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हाथों पराजय से वह पांचवें स्थान पर खिसक गया. इन दोनों मैचों में मॉर्गन की टीम बेहतर स्थिति में थी, लेकिन वह अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा पाई. वानखेड़े की पिच से स्पिनरों को अधिक मदद नहीं मिल रही है और ऐसे में मॉर्गन शाकिब अल हसन की जगह ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर बेन कटिंग को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकते हैं.चेन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स ड्रीम 11: दिनेश कार्तिक, फाफ डुप्लेसी, शुभमन गिल, सुरेश रैना, नितीश राणा (उप कप्तान), आंद्रे रसेल, मोईन अली (कप्तान), सैम करेन, प्रसिद्ध कृष्णा, वरुण चक्रवर्ती, दीपक चाहर.