Latest News करियर नयी दिल्ली राष्ट्रीय

CUCET 2021: प्रवेश परीक्षाओं को लेकर शिक्षा मंत्रालय और विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के साथ बैठक आज


  • नई दिल्ली, : कोविड-19 के चलते भले ही केंद्रीय बोर्डों – सीबीएसई और सीआईएससीई समेत विभिन्न राज्यों में 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं रद्द कर दिया गया है और रिजल्ट इंटर्नल एसेसमेंट / ‘ऑब्जेक्टिव क्राइटेरिया’ के आधार पर घोषित किये जाने हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय समेत देश में कई ऐसे उच्च शिक्षा संस्थान हैं जो कि कक्षा 12 के अंकों के आधार पर तैयार की गयी मेरिट के अनुसार यूजी कोर्सेस में दाखिला देते हैं। इस वर्ष 12वीं के रिजल्ट गैर-परंपरागत तरीके से तैयार होने के कारण उच्च शिक्षा संस्थानों में दाखिला हमेशा की तरह की इस बार भी क्या मेरिट के आधार पर ही दिया जाएगा या प्रस्तावित कॉमन प्रवेश परीक्षा – सेंट्रल यूनिवर्सिटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (सीयूसीईटी) के आधार पर होना चाहिए, इसी मुद्दे पर केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय एक महत्वपूर्ण बैठक करने जा रहा है। इस बैठक में उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों समेत विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपति सम्मिलित होंगे।

जिन प्रमुख केंद्रीय विश्वविद्यालयों के कुलपति इस वर्चुअल बैठक में भाग लेंगे उनमें दिल्ली विश्वविद्यालय, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, जामिया मिल्लिया इस्लामिया, इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय, अंबेडकर विश्वविद्यालय, आदि शामिल हैं।

गौरतलब है कि कोविड-19 महामारी के चलते केंद्रीय बोर्डों व राज्यों के बोर्ड की 12वीं की परीक्षाएं पहले स्थगित और फिर बाद में रद्द करने की घोषणाएं की गयीं। इस समय कक्षा 12 के रिजल्ट तैयार करने के लिए क्राइटेरिया क्या हो, इस पर रणनीति तैयार की जा रही है। इसी मद्देनजर उच्च शिक्षा संस्थानों में भी यूजी कोर्सस में दाखिले के लिए प्रवेश का आधार क्या होना चाहिए, आज होने वाली बैठक में स्पष्टता मिलने की उम्मीद है।