News TOP STORIES खेल

CWG 2022 Day 11 : पीवी सिंधु ने जीता गोल्ड, अब लक्ष्य की बारी, पुरुष हॉकी फाइनल शाम को


नई दिल्ली, । Commonwealth Games 2022 Day 11 Update: भारतीय टीम ने अब तक कॉमनवेल्थ गेम्स में शानदार प्रदर्शन किया है। आज गेम्स के आखिरी टीम भारत की नजर कई गोल्ड पदकों पर रहने वाली है। पीवी सिंधु, लक्ष्य सेन, सात्विक साइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी बैडमिंटन में दावेदारी पेश करने वाले हैं। टेबल टेनिस में शरत कमल गोल्ड मेडल भारत की झोली में डाल सकते हैं। वहीं हॉकी में टीम इंडिया का सामना आज गोल्ड मेडल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के साथ होने जा रहा है। पूरे दिन के हर एक अपडेट को लेकर हम आपके साथ रहेंगे।

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के क्लोजिंग सेरेमनी में भारत के ध्वज वाहक टेबल टेनिस के सुपर स्टार शरत कमल और बॉक्सिंग में गोल्ड जीतने वाली विश्व चैंपियन निकहत जरीन होंगी। 

बैडमिंटन – (गोल्ड मेडल मैच) लक्ष्य का मुकाबला जारी

महिला सिंगल्स में पीवी सिंधु के गोल्ड मेडल जीतने के बाद अब नजर पुरुष सिंगल्स में युवा लक्ष्य सेन पर जमी हैं। मलेशिया के यंग एनजे के खिलाफ उतरे युवा सनसनी ने पहले गेम में अच्छी शुरुआत करते हुए 5-2 की बढ़त हासिल कर मैच आगे बढ़ाया। इसके बाद कुछ अपनी गलतियों की वजह से अंक गंवाया। मुकाबला यहां से कांटे का नजर आया पहले 7-7, फिर 9-9 से स्कोर बराबरी पर आया इसके बाद स्कोर 11-9 से मलेशिया के यंग ने बढ़त हासिल की। लक्ष्य ने जोरदार वापसी करते हुए लगातार अंक हासिल किए और स्कोर 13-15 कर लिया।

बैडमिंटन -सिंधु ने जीता गोल्ड (21-15, 21-13)

भारतीय स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु अपने गोल्ड मेडल मुकाबले में खेल रही हैं। पूरे देश की नजर उनके उपर है। कनाडा की खिलाड़ी मिचेल ली के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। पहले गेम में दोनों ही खिलाड़ी एक के बाद के पड़ा प्रहार करती दिख रही हैं। स्कोर 1-1 से शुरू हुआ और 10 तक पहुंचने में अंतर कभी भी 2 से ज्यादा का देखने को नहीं मिला। एक अंक सिंधु हासिल करती तो एक अंक कनाडा की खिलाड़ी के नाम रहता। शुरुआती सर्विस के बाद सिंधु ने 10-8 की बढ़त हासिल करने में कामयाबी पाई। जिसे उन्होंने 14-8 तक पहुंचाया। 9-15 से पीछे चल रही कनाडा की ली ने यहां से वापसी करते हुए तीन लगातार अंक हासिल कर स्कोर 12-16 कर दिया। सिंधु ने यहां से अपनी खेल में आक्रामकता बढ़ाई और आगे तीन अंक गंवाते हुए ये पहला गेम 21-15 से अपने नाम कर लिया।

दूसरे गेम में भी सिंधु ने और भी आक्रामक खेल दिखाते हुए एक के बाद एक अंक हासिल करते हुए अंतर 11-6 का कर दिया। हालांकि यहां से कनाडा की खिलाड़ी ली ने जोर दिखाते हुए लगातार अंक हासिल कर अंतर को 13-10 करने में कामयाबी पाई। सिंधु ने अनुभव का फायदा उठाया और कनाडा की ली पर दबाव बनाया। विरोधी लगातार गलती करती गई और भारतीय स्टार ने गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया। 21-15 और 21-13 से मैच को सिंधु ने अपने नाम करते हुए पहली बार कॉमनवेल्थ गेम्स गोल्ड मेडल हासिल किया।

आज के दिन भारत के मुकाबले

बैडमिंटन :

महिला सिंगल्स स्वर्ण पदक मैच (पीवी सिंधू) : दोपहर 1:20 से पुरुष सिंगल्स स्वर्ण पदक मैच (लक्ष्य सेन) दोपहर 2:10 से

पुरुष डबल्स स्वर्ण पदक मैच (सात्विक साइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी) दोपहर 3:00 बजे से

हॉकी :

भारत बनाम आस्ट्रेलिया पुरुष हॉकी फाइनल (शाम 5:00 बजे से)

टेबल टेनिस :

पुरुष सिंगल्स कांस्य पदक मैच: जी साथियान दोपहर 3:35 से

पुरुष सिंगल्स स्वर्ण पदक मैच: अचंता शरत कमल दोपहर 4:25 से

समापन समारोह:

भारतीय समयानुसार रात 00:30 बजे से