हैमर्स थ्रो में मंजू बाला फाइनल में पहुंची
भारत की मंजू बाला ने 57.68 मीटर के साथ फाइनल में जगह बना ली है जबकि सरिता देवी के हाथ निराशा लगी है। पहले प्रयास में सरिता देवी ने 57.48 मीटर दूर हैमर थ्रो किया जबकि मंजू बाला ने 59.68 का लिया। दूसरा प्रयास दोनों के लिए फाउल रहा जबकि तीसरे प्रयास में सरिता ने 56.62 मीटर दूर हैमर फेंका।
मेंस सिंगल्स में भारत के किदांंबी श्रीकांत
भारत के किदांबी श्रीकांत मेंस सिंगल्स के प्री-क्वार्टर में पहुंच गए हैं। उन्होंने राउंड ऑफ 32 के मैच में डेनियल वनागलिया (युगांडा) को 21-4 और 21-11 से हराया।
वुमेंस सिंगल्स में पीवी सिंधु प्री-क्वार्टर में
वुमेंस सिंगल्स में भारत की पीवी सिंधु प्री-क्वार्टर में पहुंच गई हैं। राउंड ऑफ 32 के मुकाबले में पीवी सिंधु ने मालदीव की खिलाड़ी फातिमथ नबाहा को आसानी से 21-4 और 21-11 से हरा दिया।
एथलेटिक्स में 200 मीटर
भारत की हिमा दास अपने हिट में टाप पर रही। उन्होंने 23.42 का समय निकालकर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाइ किया।
पैरा एथलीट भाविना पटेल सेमीफाइनल
पैरा एथलिट टेबल टेनिस में भारत की भाविना पटेल सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। उन्होंने अपने विरोधी फिजी की अकानिसी लाटु को 11-1, 11-15 और 11-2 से हराया।
टेबल टेनिस में भारत की मिक्स्ड जोड़ी
भारत की सानिल शेट्टी और रीथ टेनीसन मलेशिया की जोड़ी शेन वांग की और एई शी ती की जोड़ी एक्शन में.
7वें दिन की हाइलाइट
- पीवी सिंधु वुमेंस सिंगल्स के प्री-क्वार्टर में पहुंची
- हिमा दास 200 मीटर के सेमीफाइनल में पहुंची
- भारत की मंजू बाला ने हैमर्स थ्रो के फाइनल में बनाई जगह
- मेंस सिंगल्स में भारत के किदांबी श्रीकांत प्री-क्वार्टर में पहुंचे।
कॉमनवेल्थ गेम्स के 7वें दिन भारत के खास इवेंट
अगस्त 5 – 12:12 AM – पुरुषों की लंबी कूद फाइनल – मुरली श्रीशंकर, मोहम्मद अनीस याहिया
बैडमिंटन में भारत
11:00 बजे- वुमेंस सिंगल्स राउंड ऑफ़ 32 – लक्ष्य सेन बनाम वर्नोन स्मीड (सेंट हेलेना)
बॉक्सिंग
4:45 बजे – अमित पंघाल (48-51 किग्रा से अधिक क्वार्टर फाइनल)
6:15 बजे – जैस्मीन लैंबोरिया (67-70 किग्रा से अधिक क्वार्टर फाइनल)
रात 8 बजे – सागर अहलावत (92 किग्रा से अधिक क्वार्टर फाइनल)
12:30 AM (अगस्त 5) – रोहित टोकस (63.5-67 किग्रा से अधिक क्वार्टर फाइनल)
छठे दिन की हाइलाइट
- वेटलिफ्टिंग में 109 किलोग्राम भारवर्ग में लवप्रीत सिंह का ब्रान्ज
- लॉन बॉल इवेंट में भारत की मृदुल बोरगोहेन की जीत
- मेन 100 किलोग्राम भारवर्ग में भारत के दीपक देसवाल का सफर क्वार्टर फाइनल में खत्म
- हॉकी में भारतीय महिला टीम ने कनाडा को हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगह
- बॅाक्सिंग में नीतू ने सेमीफैाइनल में बनाई जगह
- भारतीय पुरुष टीम ने कनाडा को 8-0 से हराया
- जूडो- तुलिका मान ने जीता सिल्वर
- स्क्वैश- सौरव घोषाल ने जीता ब्रान्ज मेडल
- वेटलिफ्टिंग- भारत के गुरदीप सिंह ने ब्रॉन्ज मेडल
- क्रिकेट- भारत ने बारबाडोस को 100 रन से हराया