News TOP STORIES खेल

CWG Day 8 : सुरक्षा कारणों से रेसलिंग इवेंट में रुकावट, एक घंटे देरी से शुरू होंगे मुकाबले


नई दिल्ली, । Commonwealth Games Day 8 updates: भारत के लिए कॉमनवेल्थ गेम्स का 8वां दिन बेहद खास है। आज से रेसलिंग के मुकाबले शुरू हो रहे हैं ऐसे में भारत के मेडलों की उम्मीद एक बार फिर से बढ़ गई है। पिछले कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत ने रेसलिंग में 12 मेडल जीते थे जिसमें से 5 गोल्ड थे। भारत को उम्मीद है कि वह इस बार भी ऐसा ही प्रदर्शन करेगा। रेसलिंग के अलावा आज भारत बैडमिंटन, स्क्वैश, एथलेटिक्स और टेबल टेनिस जैसे खेलों में उतरेगा।

एथलेटिक्स, लॉन्ग जंप में भारत को निराशा

भारत की एंसी सोजन फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई। क्वालीफिकेशन राउंड नें एंजी 7वें नंबर पर रही। उनका सबसे बेहतर प्रयास 6.25 मीटर रहा।

सुरक्षा कारणों से रेसलिंग इवेंट में रुकावट

सुरक्षा कारणों के कारण रेसलिंग इवेंट को कुछ देर के लिए रोक दिया गया है। आपको बता दें कि भारत की अंशु मलिक और साक्षी मलिक को अभी खेलना है।

Wrestling will resume in one hour. We’ll restart at 12:15 (local time ???????). We apologize, wrestling fans. https://t.co/pXwoUiQyey

— United World Wrestling (@wrestling) August 5, 2022

बैडमिंटन में वुमेंस डबल्स की जोड़ी क्वार्टर में 

भारतीय वुमेंस डबल्स की जोड़ी क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है। राउंड ऑफ 16 मुकाबले में भारत की ट्रिसा जॉली और गायत्री गोपीचंद की जोड़ी ने मलेशिया की जोड़ी सेंग जेमिमा और मुंगराह गणेशा की जोड़ी को 21-2 और 21-4 से आसानी से हरा दिया।

टेबल टेनिस सिंगल्स के क्वार्टर में मनिका

मनिका बत्रा वुमेंस सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। उन्होंने राउंड ऑफ 16 के मैच में ऑस्ट्रेलिया के मिनह्योंग जी को 4-0 से हराया।

रेसलिंग में बजरंग और दीपक पूनिया की जीत

65 किलोग्राम भारवर्ग में भारत की सबसे बड़ी उम्मीद बजरंग पूनिया ने जीत के साथ शुरुआत की। उन्होंने नॉरु के रेसलर को 4-0 से हराया। 86 किलोग्राम भारवर्ग में दीपक पूनिया ने न्यूजीलैंड के मैथ्यू को हराया।

एथलेटिक्स 4×400 रिले के फाइनल में भारत

भारत 4×400 रिले के फाइनल में पहुुंच गया है। भारत के अनस याहिया, नोह नॉर्मल टॉम, मोहम्मद अजमल और अमोज जैकब ने 3:06.97 का वक्त निकालकर फाइनल में जगह बना लिया है।

पैरा टेबल टेनिस के फाइनल में भाविना

भारत की भाविना पटेल वुमेंस सिंगल्स के क्लासेस 3-5 के फाइनल में पहुंच गई हैं। उन्होंने सेमीफाइनल में इंग्लैंड की स्यू बेली को 11-6, 11-6, 11-6 से हरा दिया।

टेबल टेनिस का राउंड ऑफ 16 में भारत की जीत

मिक्स्ड डबल्स इवेंट में भारत की जी साथियान और मनिका बत्रा की जोड़ी क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है। राउंड ऑफ 16 के मुकाबले में उन्होंने नाइजीरिया के ओलाजाइद ओमोटायो और अजोके ओजोमु की जोड़ी को 3-0 से हरा दिया है। एक अन्य मैच में भारत के अचंता शरथ कमल और अकुला श्रीजा की जोड़ी ने मलेशिया के लियोंग ची फेंग और हो यिंग की जोड़ी को 3-1 से हरा दिया है।

लॉनबॉल  Women’s Paris quarterfinals

लॉन बॉल वुमेंस पेअर्स क्वार्टर फाइनल मैच में भारत को हार मिली है। भारत की लवली चौबे और नयनमोनी सैकिया की जोड़ी को इंंग्लैंड की जोड़ी सोफी टोलचार्ड और एमी फारो की जोड़ी से 14-17 से हार का सामना करना पड़ा।

8वें दिन, भारत के खास इवेंट

बॉक्सिंग

03:00 बजे: अंशु मलिक – महिला फ्रीस्टाइल 57 KG (रेसलिंग)

03:00 बजे: साक्षी मलिक- महिला फ्रीस्टाइल 62 KG (रेसलिंग)

03:00 बजे: दिव्या काकरान – महिला फ्रीस्टाइल 68 KG (रेसलिंग)

एथलेटिक्स

ज्योति याराजी महिलाओं की 100 मीटर बाधा दौड़ में फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई। याराजी 13.18 सेकेंड का समय निकालकर चौथे नंबर पर रही।

बैडमिंटन

03:30 बजे: किदांबी श्रीकांत – पुरुष एकल राउंड ऑफ 16 (बैडमिंटन)

03:30 बजे: पीवी सिंधु बनाम हुसीना कोबुगाबे (युगांडा) – महिला एकल राउंड ऑफ 16 (बैडमिंटन)

03:30 बजे: सात्विक साईंराज रैंकीरेड्डी / चिराग शेट्टी बनाम मेन्स डबल्स राउंड ऑफ 16 (बैडमिंटन)

03:30 बजे: जॉली ट्रीसा / गायत्री गोपीचंद बनाम लेउंग फॉर संग जेमिमाह / मुंगरा गणेश (मॉरीशस) – महिला डबल्स राउंड ऑफ 16 (बैडमिंटन)