नई दिल्ली, Commonwealth Games Day 9 updates: कॉमनवेल्थ गेम्स का 9वां दिन भारत के लिए बेहद खास है। आज भारत रेसलिंग और बॉक्सिंग सहित बैडमिंटन और टेबल टेनिस जैसे इवेंट में अपनी दावेदारी पेश करेगा। 8वें दिन भारत के रेसलरों ने धमाल मचाया था उम्मीद है कि वह इस सिलसिले को आज भी जारी रखेंगे और देश के लिए ज्यादा से ज्यादा मेडल जीतने की कोशिश करेंगे। बॉक्सिंग में आज सेमीफाइनल के मुकाबले होने हैं जिसमें भारत के अमित पंघाल और निखत जरीन जैसे बड़े नाम हैं। पैरा टेबल टेनिस में भाविना पटेल गोल्ड मेडल मैच में दिखेंगी। भारत 9वें दिन की शुरुआत लॉन बॉल इवेंट से करेगा जिसमें भारत एक और मेडल सुनिश्चत कर चुका है।
टेबल टेनिस, वुमेंस डबल्स का मुकाबला जारी
भारत की मनिका बत्रा और दीया चिताले 1-0 से आगे चल रही है।
8वें दिन की हाइलाइट
- बैडमिंटन में वुमेंस डबल्स की जोड़ी क्वार्टर में
- एथलेटिक्स, लॉन्ग जंप में भारत को निराशा
- टेबल टेनिस- शरथ कमल ने फिन लू को 4-0 से हराया
- बजरंग पूनिया ने जीता गोल्ड मेडल
- अंशू मलिक ने जीता सिल्वर
- साक्षी मलिक ने भी जीता गोल्ड मेडल
- हॅाकी सेमीफाइनल मुकाबले में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने हराया