News TOP STORIES नयी दिल्ली महाराष्ट्र राजस्थान राष्ट्रीय

Cyclone Biparjoy :राजस्थान के कई इलाकों में तेज बारिश रेड अलर्ट जारी


नई दिल्ली, । चक्रवाती तूफान बिपरजॉय बीती शाम साढ़े 6 बजे गुजरात के जखाऊ तट से टकरा गया। इसके प्रभाव से गुजरात के कई शहरों में तेज बारिश हो रही है। तेज हवा के चलते कई जगहों पर पेड़ भी उखड़ गए हैं। बिपरजॉय अब राजस्थान की ओर बढ़ रहा है।

आज शाम तक राजस्थान पहुंचेगा बिपरजॉय

मौसम विभाग के मुताबिक, बिपरजॉय आज शाम तक राजस्थान पहुंचेगा। हालांकि अब ये कमजोर हो गया है, लेकिन इसका असर राजस्थान के अलावा दूसरे राज्यों में भी होगा। आज और कल यानी 17 जून को पश्चिम राजस्थान में भारी बारिश होगी।

ये भी पढ़ें:

Cyclone Biparjoy Live Status रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी

प्रशासन की ओर से प्रभावित जिलों में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसे देखते हुए पंपों की व्यवस्था और नागरिक सुरक्षा और आपदा प्रबंधन टीमों की तैनाती की जा रही हैं।

12:40:32 PM

एनडीआरएफ-एसडीआरएफ की टीमें तैनात

एसडीआरएफ की आठ कंपनियां जयपुर, कोटा, भरतपुर, उदयपुर, अजमेर, जोधपुर और बीकानेर में तैनात की गई हैं। एनडीआरएफ की एक कंपनी अजमेर जिले के किशनगढ़ में बचाव कार्य के लिए तैनात की गई है। भारी बारिश से प्रभावित लोग।

11:47:36 AM

Cyclone Biparjoy Live राजस्थान में चलेगी तेज हवा

जैसलमेर, बाड़मेर, जालौर और जोधपुर के आसपास के इलाकों में शुक्रवार को 60-70 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलेगी।

11:17:58 AM

Cyclone Biparjoy Live Status जोधपुर, जैसलमेर में भी होगी बारिश

अधिकारियों ने बताया कि तूफान कमजोर होगा और जोधपुर, जैसलमेर, पाली और सिरोही में भारी बारिश होगी। राजसमंद, डूंगरपुर और इससे सटे इलाकों में आज और कल बारिश हो सकती है।

11:07:42 AM

Cyclone Biparjoy Live जालौर और बाड़मेर में रेड अलर्ट जारी

मौसम विभाग के अधिकारी ने बताया कि जालौर में शुक्रवार सुबह तक 69 मिमी बारिश दर्ज की गई। विभाग ने जालौर और बाड़मेर के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। जिन इलाकों में अलर्ट जारी किया गया है, वहां 200 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश हो सकती है।

10:56:33 AM

Cyclone Biparjoy Live Status भारी बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने बताया कि बाड़मेर और जालौर में गुरुवार रात कुछ स्थानों पर 60-70 मिमी बारिश हुई। शुक्रवार को दोनों जिलों और आसपास के इलाकों में अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है।

10:23:34 AM

Cyclone Biparjoy Live Status जालौर और बाड़मेर में तेज बारिश

बिपरजॉय तूफान का असर राजस्थान में दिखना शुरू हो गया है। जालौर और बाड़मेर जिलों के कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है।

10:15:22 AM

राजस्थान के इन जिलों में होगी बारिश

मौसम विभाग का कहना है कि राजस्थान के बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, पाली, सिरोही में भारी बारिश होगी। कुछ जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

10:07:56 AM

Cyclone Biparjoy Latest News राजस्थान में अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने बताया कि बिपरजॉय आज शाम राजस्थान पहुंच सकता है। इसे देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है।

9:33:47 AM

राजस्थान में तबाही मचाएगा बिपरजॉय!

राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में तेज हवा के साथ वर्षा के चलते आंशिक तबाही देखी जा सकती है। 17 जून को भी चक्रवात के आगे बढ़ने के कारण राजस्थान के जिलों में 20 सेमी तक वर्षा हो सकती है।

9:13:42 AM

कम हो जाएगी बिपरजॉय की तीव्रता

मौसम विभाग के अधिकारी ने बताया कि आज दोपहर तक चक्रवात की तीव्रता कम हो जाएगी और यह एक कमजोर चक्रवाती तूफान में तब्दील हो जाएगा।

8:58:31 AM

Cyclone Biparjoy Live सीएम गहलोत ने की थी बैठक

इससे पहले सीएम अशोक गहलोत ने 14 जून को एक बैठक की थी। सुरक्षा की तैयारियों को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक हुई थी।

8:54:37 AM

Cyclone Biparjoy Live Status दिल्ली, यूपी में भी होगा असर

मौसम विभाग ने बताया कि अगले चार दिनों तक पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में भी बारिश होगी।

8:53:46 AM

राजस्थान में होगी बारिश

बिपरजॉय के कारण आज पश्चिमी राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इससे सटे गुजरात के इलाकों में भी बारिश होगी।

8:53:28 AM

आज शाम तक राजस्थान पहुंचेगा बिपरजॉय

मौसम विभाग के मुताबिक, बिपरजॉय आज शाम तक राजस्थान पहुंचेगा। हालांकि अब ये कमजोर हो गया है, लेकिन इसका असर राजस्थान के अलावा दूसरे राज्यों में भी होगा। आज और कल यानी 17 जून को पश्चिम राजस्थान में भारी बारिश होगी।