Latest News पटना बिहार

Darbhanga: ट्रक के वजन से भरभरा कर गिरा 18 साल पुराना पुल, 3 लाख आबादी प्रभावित


दरभंगा, । दरभंगा के कुशेश्वरस्थान सतीघाट-राजघाट मार्ग में सोहरबा में कमला नदी पर बना स्कू पाइल पुल सोमवार की सुबह करीब 11 बजे बालू लदे ट्रक के गुजरने के दौरान ध्वस्त हो गया। ट्रक पुल से झूल रहा है। इस दौरान पुल से बाइक सवार दो लोग भी नदी में गिर गए। दोनों को घायल अवस्था में उपचार के लिए निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है।

बता दें कि कुशेश्वरस्थान पूर्वी की पांच पंचायतें और समस्तीपुर जिले की लगभग ढाई लाख की आबादी के लिए यह पुल लाइफ लाइन थी। वर्ष 2004 में इस पुल का निर्माण हुआ था। महज 18 साल पुरानी यह पुल ट्रक के गुजरने से भरभरा कर गिर गई।

बेगुसराय में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा 13 करोड़ का पुल

उल्लेखनीय है कि इससे पहले बेगुसराय के साहेबपुर कमाल प्रखंड के आहाेक घाट गंडक नदी पर बना पुल उद्घाटन से पहले ही भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया था। करीब 13 करोड़ 43 लाख रुपये की लागत से बना पुल दिसंबर 2022 में मिट्टी के दीवार की तरह गिर कर धराशायी हो गया। प्रदेश के पूर्व मंत्री सह बलिया (अब साहेबपुर कमाल विधानसभा) की तत्कालीन विधायक परवीन अमानुल्लाह की अनुशंसा पर बनाया गया था।