- ईपीएल (IPL 2021) में दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में दिल्ली चेन्नई का मुकाबला होना है. आईपीएल का यह 50वां मुकाबला है, जिस पर प्रशंसकों की निगाहें टिकी हैं. इस मैच में सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि दोनों ही टीमें प्लेआफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं. ऐसे में दोनों का प्लेआफ में मुकाबला होना तय माना जा रहा है. ऐसी स्थिति में यह मुकाबला दोनों की भी प्रैक्टिस मैच जैसा भी माना जा रहा है लेकिन यह इस मैच में दोनों कप्तान एक दूसरे के ऊपर मानसिक दबाव बनाने का प्रयास भी करेंगे.
मानसिक दबाव की बात करें तो पिछला आंकड़ा भी महत्वपूर्ण हो जाता है. इस मुकाबले से पहले ही दोनों टीम के प्रशंसक दोनों टीमों के बीच हार-जीत का आंकड़े को टटोलने में लगे हुए हैं. तो चलिए ये पूरा हार जीत का विवरण हम आपको बताते हैं. आईपीएल के इतिहास में दिल्ली कैपिटल्स चेन्नई सुपर किंग्स का 24 बार आमना-सामना हुआ है. मतलब साल 2008 के पहले आईपीएल से लेकर अभी तक दोनों टीमें 24 बार एक दूसरे के खिलाफ खेल चुकी हैं. इस हार जीत की बात की जाए तो चेन्नई सुपर किंग्स काफी आगे नजर आती है. चेन्नई ने इन 24 में से 15 मुकाबले जीते हैं वहीं, 9 मुकाबलों में दिल्ली कैपिटल्स आगे रही.
दोनों के एक दूसरे के खिलाफ स्कोर की बात करें तो दिल्ली ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आज तक हाईएस्ट स्कोर 198 रन बनाया है, जबकि चेन्नई ने दिल्ली के खिलाफ सबसे ज्यादा रन 222 बनाए हैं. इस विपरीत अगर लोएस्ट स्कोर की बात करें तो दिल्ली ने चेन्नई के खिलाफ सबसे कम 83 रन बनाए हैं. वहीं, चेन्नई का दिल्ली के खिलाफ सबसे कम स्कोर 110 रन रहा है.