Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

DDMA on Delhi Schools: नहीं बंद होंगे दिल्ली के स्कूल, जारी होेंगे SOPs,


नई दिल्ली, । DDMA on Delhi Schools: दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) की आज, 20 अप्रैल 2022 को बैठक समाप्त  हो गई है। डीडीएमए की बैठक में राजधानी दिल्ली में बढ़ रहे कोरोना के संक्रमण के मामलों से निपटने पर सख्ती लागू करने पर सहमति बनी। साथ ही, स्कूलों को फिलहाल बंद न करने का फैसला लिया गया है। दिल्ली के सभी स्कूलों में कोविड को ध्यान में रखते हुए पालन किए जाने वाले स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर्स (एसओपी) जल्द ही जारी किए जाएंगे। इन निर्देशों का पालन करना सभी स्कूलों के लिए अनिवार्य होगा।

डीडीएम बैठक की मुख्य बातें

  1. स्कूलों में ऑफलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी
  2. कोविड संक्रमण से बचाव के लिए SOPs का पालन अनिवार्य होगा
  3. SOPs जल्द ही जारी की जाएगी
  4. सार्वजनिक स्थलों पर मास्क न लगाने पर 500 रुपये का जुर्माना
  5. RTPCR पॉजिटिव मामलों को जिनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा जाएगा

डीडीएमए की बैठक आज

दिल्ली के स्कूलों को लेकर महत्वपूर्ण अपडेट। दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर से प्रतिदिन बढ़ रहे कोरोना महामारी के संक्रमण के मामलों के बीच क्या राजधानी दिल्ली के स्कूलों को फिर से बंद कर दिया जाएगा? स्कूलों के साथ-साथ उच्च शिक्षा संस्थानों को भी बंद करने या ऑफलाइन पढ़ाई जारी रखने पर एवं कोविड के बढ़ते को देखते हुए राजधानी में प्रतिबंधों पर फैसला दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) की आज, 20 अप्रैल 2022 को होने वाली बैठक में लिया जाना था। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, डीडीएमए की बैठक में यूपी और हरियाणा सरकारों द्वारा दिल्ली से सटे जिलों में महामारी के बढ़ते मामलों पर नियंत्रण हेतु लागू किए गए नए नियमों पर चर्चा की जानी थी।