News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Delhi : आरोपित आशुतोष की जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित,


नई दिल्ली, ।  नववर्ष की रात दिल्ली के कंझावला में हुए अंजिल हिट एंड रन  केस के आरोपित आशुतोष की जमानत पर अभी सस्पेंस बरकरार है। दिल्ली की रोहिणी कोर्ट ने मामले को लेकर फैसला सुरक्षित रख लिया है। कोर्ट में दिल्ली पुलिस के वकील और डिफेंस काउंसिल की दलीलें सुनने के बाद जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रख गया है। इसके अलावा कंझावला केस के लिए गांधीनगर से FSL टीम दिल्ली के सुल्तानपुरी पहुंची है। FSL टीम केस की जांच में जुट गई है। 

जांच के लिए गुजरात से पहुंची टीम

गुजरात की राजधानी गांधीनगर से FSL टीम ने दिल्ली के सुल्तानपुरी पहुंची है। पांच फॉरेंसिक विशेषज्ञों की यह टीम अंजलि के मौत के मामले को लेकर जांच कर में जुट गई है।

नववर्ष की वो दर्दनाक रात…

नववर्ष की रात अंजलि के परिवार के लिए दुखद रात साबित हुई थी। अंजलि को कई किलोमीटर तक घसीटने की खबर जब सामने आई, तो पूरा देश स्तब्ध रह गया। अंजलि के साथ घटी घटना को लेकर पूरे देश से प्रतिक्रियाएं आई। अंजलि के परिवारवालों की मदद के लिए दिल्ली सरकार ने 10 लाख की मुआवजा राशि देने का ऐलान भी किया है। साथ ही अभिनेता शाहरुख खान ने भी अंजलि के परिवार की आर्थिक मदद की है।

इस मामले के सामने आने के बाद अंजलि की मां ने भी कई बयान दिए है। अंजलि की मां ने आरोप लगया था कि अंजलि की सहेली निधि भी इस हत्याकांड में शामिल है। बता दें कि निधि के खिलाफ ड्रग्स की तस्करी का भी केस दर्ज है।