नई दिल्ली, । दिल्ली का जहांगीरपुरी इलाका एक बार फिर चर्चा में है। यहां पर एक नाबालिग ने अपने तीन दोस्तों के साथ मिलकर घर के बाहर बैठे एक शख्स के सिर में तमंचे से गोली मार दी। हालांकि, गोली शख्स की आंख में लगी है और फिलहाल उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। आरोप है कि इस शख्स ने एक नाबालिग के पिता की पिटाई की थी और उसी का बदला लेने के लिए फायरिंग की गई।
फिलहाल नाबालिग द्वारा दोस्तों के साथ मिलकर सरेआम गोली मारने का यह दिल दहला देने वाला वीडियो तेजी से इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें जहांगीरपुरी इलाके में 15 जुलाई को एक व्यक्ति पर गोली चलाने बाद चार नाबालिग लड़के भाग रहे हैं। जिस शख्स को गोली मारी गई उसका नाम जावेद है।
वीडियो के मुताबिक, नाबालिग अपने तीन दोस्तों के साथ गली में गुजर रहा है। इस बीच देखते-देखते नालाबिग हाथ में तमंचा लिए घर के बाहर बैठे शख्स की ओर बढ़ता है और बेहद करीब जाकर गोली मार देता है। इसके बाद नाबालिग अपने दोस्तों के साथ फरार हो जाता है।
ताजा जानकारी के मुताबिक, वीडियो वायरल होने के बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए चारों आरोपित नाबालिग लड़कों को गिरफ्तार किया है। वहीं, फायरिंग में घायल शख्स को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वहीं, आरोपित नाबालिग लड़कों पर आइपीसी की धारा 307 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपतों का कहना है कि उस व्यक्ति ने 7 महीने पहले नाबालिगों में से एक के पिता को पीटा था और वे बदला लेने आए थे। इसके चलते उन्होंने उस शख्स को गोली मार दी।
पिता की पिटाई का बदला लेने लिए चलाई गोली
बताया जा रहा है कि दिल्ली के जहांगीरपुरी में पिता की पिटाई का बदला लेने के लिए नाबालिग ने शख्स को गोली मारी है। मिली जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार शाम लगभग सवा 5 बजे बजे जहांगीर पुरी में एच -4 ब्लाक जहांगीर पुरी में जावेद नाम के शख्स के बंदूक की गोली से घायल होने की पीसीआर कॉल मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल घायल जावेद को बीजेआरएम अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया, जहां पर हालत गंभीर बनी हुई है।